Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur-: "Roti Bank" कोरोना काल में लोगों की भूख मिटा रहा “रोटी बैंक’’

भूख मिटा रही रोटी बैंक

महिलाओं ने मरीजों के लिए खाना बनाया


City Life Haryanaरादौर:  भाजपा महिला मोर्चा नाहरपुर मंडल अध्यक्ष रूबी कांबोज के नेतृत्व में कोरोना पीडि़त मरीजों के लिए चलाए गए रोटी बैंक में महिलाओं ने मरीजों के लिए खाना बनाया और उन तक पहुंचाया। इस कार्य में नाहरपुर मंडल की महिलाओं ने हिस्सा लिया।


Have taken it upon themselves to provide home-cooked meals to the infected people and their families. An affected family only needs to produce a Covid-19 positive report to avail their free service. The food tiffins usually contain pulses and cooked green vegetables to ensure that the family in need gets the right nutrition.

अध्यक्ष रूबी कांबोज ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई गई इस मुहिम से कोरोना मरीजों को बहुत ही पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। क्योंकि इस महामारी में हमें अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करना बहुत जरूरी है। भारतीय जनता पार्टी की पहल से कोविड के मरीजों को यह खाना बहुत ही लाभकारी है। जिसमें महिला मोर्चा की सदस्य बढ़चढ़ कर भाग ले रही है और इस मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद कर रही है। 

उन्होंने कहा कि अगर हमें कोरोना को हराना है तो हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा और एक दूसरे के सहयोग से इस लड़ाई को जीतना होगा। मौके पर महिला मोर्चा के सदस्य मोनिका, शोभा इत्यादि उपस्थित रही। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads