DRDO’s 2-DG anti-COVID-19 drug to be available for Rs 990 per sachet; discount for Centre, states
इस महीने की शुरुआत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने कोविड रोगियों में इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.
सरकारी अस्पतालों को मिलेगी छूट.
बता दें कि डीआरडीओ ने कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमित हुए कोरोना मरीजों में कम होते ऑक्सीजन लेवल को बेहतर करने के लिए कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी को लांच किया था। इस दवा को कोरोना के साथ चल रही इस जंग में नए हथियार के रूप में देखा जा रहा था। डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई एंटी कोविड-19 दवा की पहली खेप कुछ दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। इस दवा की लॉचिंग के समय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल थे।
सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस दवा से कोरोना के मरीज करीब 2.5 दिन पहले ठीक हुए हैं और ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता कम हुई है। 'रक्षा मंत्रालय ने इस दवा की पहली खेप गत 17 मई को जारी की गई थी।
- ये दवा कैसे साबित होगी गेमचेंजर
कोविड-19 मरीजों के उपचार में यह दवा काफी कारगर
साबित होगी।
इस दवा से कोरोना के मरीज करीब 2.5 दिन पहले ठीक हुए
हैं
ऑक्सीजन पर मरीजों की निर्भरता कम हुई है
यह दवा शरीर में ग्लूकोज की तरह फैलती है
'2 डीजी' दवा कोरोना वायरस के संक्रमण को शरीर में फैलने से रोकती
है।
इस दवा के नतीजों ने स्वास्थ्य
विशेषज्ञों को उम्मीद की लहर दी है।
2 डीजी दवा फेफड़े तक फैले संक्रमण को काबू में करने में भी
असरदार पाई गई है।
कैसे इस्तेमाल की जाएगी सह दवा
'2 डीजी' की दवा पाउडर के रूप में है
यह ओआरएल घोल की तरह पैकेट में आ रही है।
इस दवा को बनाने में ज्यादा जटिलताएं
नहीं हैं।
पाउडर के रूप में होने के कारण यह आसानी
से पानी में घुल जाती है।
इसके बाद इसे पीना आसान है।
इसे पांच से सात दिनों तक दिन में दो बार
लिया जा सकता।
फिर भी इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह
जरूरी है।
- शरीर में ग्लूकोज की तरह फैलती है 2 डीजी