20 ग्राम स्मैक सहित आरोपी काबू
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशे की सप्लाई जिले में देने आ रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। सैल के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी स्मेक की सप्लाई देने के लिए एक युवक उत्तर प्रदेश से शहर में आएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक कृष्ण लाल, धर्म सिंह, राजकुमार, एएसआई जसवीर सिंह, पंकज, संदीप रिंकू की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को इंडस्ट्री एरिया स्थित तिकोना पार्क से गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज के उप मंडल अधिकारी प्रदीप कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव माधोपुर निवासी समरयाब के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।