पुराने वाहनों के सड़कों पर आवागमन को रोकने बारे झज्जर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
CITY LIFE HARYANA | झज्जर : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी द्वारा पुराने वाहनों को चलाने पर पाबंदी लगाई गई है। निर्धारित समय अवधि पूर्ण कर चुके पुराने वाहनों के संचालन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिनकी पालना को सुनिश्चित करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा वाहन चालकों को पुराने वाहनों के संचालन को रोकने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है। एनजीटी व सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश अनुसार 10 साल पुराने डीजल इंजन वाले वाहन तथा 15 साल पुराने पैट्रोल इंजन वाले वाहनों को सड़कों पर चलाने की अनुमति नही है। पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर भारती डबास के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा पुराने एवं निर्धारित समय अवधि पूर्ण कर चुके वाहनों को सड़कों पर ना चलाने तथा वाहन चालको को नियमों का पालन करने के आदेश जारी किये है।
READ ALSO :- Chandigarh- IAS विनय प्रताप सिंह को तत्काल डीसी चंडीगढ़ का कार्यभार संभालने के आदेश
.png)

