नगर निगम ने स्वयं सहायता समूह, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को वितरित किए स्वच्छ बिन
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत शनिवार को स्वयं सहायता समूह, समाज सेवा और अन्य क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को निःशुल्क स्वच्छ बिन वितरित किए गए। इस दौरान उन्हें किचन वेस्ट व गीले कचरे से खाद बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की ब्रांड एंबेसडर डॉ. पायल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने समाज सेवा में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को स्वच्छ बिन वितरित किए। डा. पायल ने बताया कि मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर शनिवार को कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ बिन का इस्तेमाल कर महिलाएं घर के किचन वेस्ट से खाद बनाकर घर के कचरे का सही प्रयोग कर अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने में सहयोग कर सकती है। किचन वेस्ट से खाद बनाकर महिलाएं घर की छत पर रूफ गार्डनिंग कर ताजी फल सब्जियां भी प्राप्त कर सकती है। जिससे घर में ऑर्गेनिक सब्जियां और फल प्राप्त कर परिवार के सभी सदस्यों की सेहत भी अच्छी होगी।
.png)

