Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

National Desk- DRDO की एंटी-Covid दवा 2DG की 990 रुपए होगी कीमत

DRDO’s 2-DG anti-COVID-19 drug to be available for Rs 990 per sachet; discount for Centre, states

इस महीने की शुरुआत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने कोविड रोगियों में इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.

सरकारी अस्पतालों को मिलेगी छूट.


City Life Haryanaनेशनल डेक्स / हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी प्रयोगशाला ने DRDO की 2DG एंटी-कोविड-19 दवा की की कीमत तय कर दी है। इस दवा की कीमत 990 रुपये प्रति पाउच रखी गई है। हालांकि इसे सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि डीआरडीओ ने कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमित हुए कोरोना मरीजों में कम होते ऑक्‍सीजन लेवल को बेहतर करने के लिए कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी को लांच किया था। इस दवा को कोरोना के साथ चल रही इस जंग में नए हथियार के रूप में देखा जा रहा था। डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई एंटी कोविड-19 दवा की पहली खेप कुछ दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। इस दवा की लॉचिंग के समय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल थे।

सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस दवा से कोरोना के मरीज करीब 2.5 दिन पहले ठीक हुए हैं और ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता कम हुई है। 'रक्षा मंत्रालय ने इस दवा की पहली खेप गत 17 मई को जारी की गई थी।



Dr Reddy’s has fixed the price of DRDO’s 2DG anti-Covid drug at ₹990 per sachet. However, the pharma company would provide the drug to the government hospitals, central and state governments at a discounted price. The second batch of anti-COVID drug 2-DG was released by the manufacturer. On May 26, the DRDO officials said that the second batch of 10,000 sachets of 2DG drug would be issued tomorrow (May 27) by Dr Reddy’s Lab.

 - ये दवा कैसे साबित होगी गेमचेंजर

कोविड-19 मरीजों के उपचार में यह दवा काफी कारगर साबित होगी।

इस दवा से कोरोना के मरीज करीब 2.5 दिन पहले ठीक हुए हैं

ऑक्सीजन पर मरीजों की निर्भरता कम हुई है

यह दवा शरीर में ग्लूकोज की तरह फैलती है

'2 डीजी' दवा कोरोना वायरस के संक्रमण को शरीर में फैलने से रोकती है।

इस दवा के नतीजों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को उम्मीद की लहर दी है।

2 डीजी दवा फेफड़े तक फैले संक्रमण को काबू में करने में भी असरदार पाई गई है।

कैसे इस्तेमाल की जाएगी सह दवा

'2 डीजी' की दवा पाउडर के रूप में है

यह ओआरएल घोल की तरह पैकेट में आ रही है।

इस दवा को बनाने में ज्यादा जटिलताएं नहीं हैं।

पाउडर के रूप में होने के कारण यह आसानी से पानी में घुल जाती है।

इसके बाद इसे पीना आसान है।

इसे पांच से सात दिनों तक दिन में दो बार लिया जा सकता।

फिर भी इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है।

- शरीर में ग्लूकोज की तरह फैलती है 2 डीजी


बयान में कहा गया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार में यह दवा काफी कारगर साबित होगी। यह दवा शरीर में ग्लूकोज की तरह फैलती है। शरीर में संक्रमित कोशिकाओं तक पहुंचने के बाद यह दवा वायरस को अपनी संख्या बढ़ाने से रोकने के साथ-साथ उसके प्रोटीन ऊर्जा के उत्पादन को रोकती है। 2 डीजी दवा फेफड़े तक फैले संक्रमण को काबू में करने में भी असरदार पाई गई है। इस दवा के लेने के बाद मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम पाई गई है।   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads