Yamunanagar- 1 जून से नही खुलेगें हरियाणा राज्य मे स्कूल : शिक्षा मंत्री
city life haryanaMay 27, 2021
0
BIG BREAKING Haryana Education Minister,
Kanwarpal
City
Life Haryana।यमुनानगर / हरियाणा राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों
में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में रिकवरी रेट 94.38 पहुंच गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राज्य
सरकार 1 जून, 2021 से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए
स्कूल खोल सकती है।
वही,हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा किअभी स्कूल खोलने पर कोई विचार नहीं है। हरियाणा
में कोरोना का संक्रमण कम जरूर हुआ है, लेकिन खतरा टला नहीं है। इसलिए फिलहाल अभी
स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल
आपको बता दें,
इससे पहले शिक्षा विभाग द्वारा 31 मई तक स्कूल बंद
करने का निर्णय लिया गया था। ऐसे में अवधि समाप्त हो रही है। लेकिन शिक्षा मंत्री
ने यह साफ किया है कि अभी प्रदेश में स्कूल नही खुलेंगे।