Kiran Kher’s bone surgery done at Kokilaben
Hospital, the actress is battling blood cancer for 5 months
Kiran Kher’s
City
Life Haryana।नेशनल डेक्स / चंडीगढ़ की सांसदकिरण खेर कीमुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 3 घंटे
चली बोन सर्जरी, 5 महीने से ब्लड कैंसर से जूझ रही है 68
साल की एक्ट्रेस।
आपको बता दें कि 68 साल की
किरण करीब 5 महीने से मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं, जो
ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। उन्हें कैंसर होने की बात 1 अप्रैल
को मीडिया के सामने आई थी। लेकिन उन्हें यह डिटेक्ट पिछले साल नवंबर में हुआ था।
बताया जाता है कि 11 नवंबर 2019
को चंडीगढ़ स्थित घर में गिरने से किरण का बायां हाथ
टूट गया था। तब जांच कराने के बाद पता चला था कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा है। तब से
लगातार कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही उनका इलाज चल रहा है।