खेत में मजदूरी करने गया था युवक, रात को मिला शव
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : साढौरा थाना क्षेत्र के गांव यासीन माजरी निवासी 35 वर्षीय संजीव का शव खेत में पड़ा मिला। स्वजनों ने उसकी हत्या का शक जताया है। आरोप गांव के ही जगीर व बलजीत सिंह कलेर पर लगाया गया है। आराेप है कि उसे शराब पिलाकर नशे में किया गया। फिर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने स्वजनों के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है,पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था संजीव के सर और आंख से खून बह रहा था। ऐसे में शुरुआत में तो यह भी लगा कि संजीव कहीं शराब के नशे में गिर ना गया हो वही पुलिस ने जगीर सिंह, बलजीत सिंह और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है ।