नोडल अधिकारी दीप्ति उमाशंकर ने ली बैठक
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना कोविड-19 की महामारी के प्रसार को रोकने के कदम उठाने के लिए सरकार ने प्रत्येक जिला में वरिष्ठï आई.ए.एस. अधिकारियों की नियुक्ति की है। यमुनानगर में अम्बाला मण्डल की आयुक्त दीप्ति उमाशंकर को यह जिम्मेवारी दी गई है जिन्होंने आज उपायुक्त कार्यालय में आई.एम.ए. के पदाधिकारियों की बैठक ली और आई.एम.ए. द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली।
आई.एम.ए. के पदाधिकारियों ने अम्बाला मण्डल की आयुक्त एवं सरकार द्वारा जिला में नियुक्त नोडल अधिकारी दीप्ति उमाशंकर को बताया कि सदस्यों ने नियमित रूप से ईएसआई कोविड सुविधा का राऊंड किया। इस घातक दूसरी लहर में सदस्यों ने 18 निजि अस्पतालों के 400 बैड कोविड अस्पतालो में बदल दिए है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से आईएमए जगाधरी यमुनानगर के सदस्य नागरिकों की सेवा में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं। पहले चरण में सदस्यों ने कोविड राहत के लिए 4.5 लाख रुपये का योगदान दिया। साथ ही सदस्यों ने 100 बेड की क्षमतावाले दो कोविड अस्पताल शुरू किए। उन्होंने बताया कि घर में रह रहे कोविड व्यक्तियों के लाभ के लिए आईएमए द्वारा एक हेल्पलाइन शुरू की गई है और यह सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक उपलब्ध है। हैल्पलाईन नम्बर 8950954350 द्वारा 30 से अधिक डॉक्टरों ने अलग-अलग समय में घर में रह रहे कोविड पीडि़त व्यक्तियों को मुफ्त टेलीकंसलटेशन प्रदान करने के लिए सहमति व्यक्त की है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में कई सदस्यों ने मदद की। हमारे कई सदस्य और उनके परिवार इस घातक वायरस से संक्रमित होने के बावजूद सेवा करना जारी रख रहे हैं। हमने अपनी बिरादरी के दो सदस्यों को भी खो दिया है। हम आप से और आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध करते हैं। इस अवसर पर उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व आई.एम.ए. के पदाधिकारी उपस्थित थे।