Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kurukshetra- Saraswati River लोगों के लिए वरदान साबित होगी : धुम्मन

हरियाणा का यह सौभाग्य रहा है कि इस धरा से पवित्र नदी सरस्वती होकर गुजरती थी, आज यह नदी विलुप्त हो चुकी है लेकिन इस नदी को फिर से धरा पर लाने के लिए सरकार काम कर रही है, इसके लिए बकायदा योजनाएं भी तैयार की गई है.  


City Life Haryanaकुरुक्षेत्र / हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती नदी के चैनल के आस-पास साफ सफाई करने की एक मुहिम को शुरू करने का काम किया गया है। इस मुहिम को मंजिल तक पहुंचाने के लिए आमजन के सहयोग की निहायत जरूरत होगी। इस स्वच्छता अभियान में लोगों को साथ जोडने के लिए गांव-गांव जाकर सम्पर्क भी किया जाएगा।


The Chief Minister was presiding over the meeting of the Governing Body of the Saraswati Heritage Development Board here on Thursday. During the review meeting, Chief Minister was apprised about the progress of the works done so far and asked to complete the project within the stipulated time. To make this river flow, not only will the dam be built but barrage and small reservoirs will also be constructed. This will bring the ground water level up, so that not only will the area come out of the dark zone, but it will also be in the interest of the farmers.


बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच शुक्रवार को गांव बरगट व भूखडी में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, कुरुक्षेत्र के लोकपाल एडवोकेट संजीव कुमार किरमच, डिम्पल सैनी, विकास कटारिया ने गांव बरगट व भूखडी में सरस्वती चैनल को स्वच्छ बनाने के स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। उपाध्यक्ष ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 के इस कठिन दौर से पूरा विश्व गुजर रहा है, कोई भी देश, प्रदेश, गांव व शहर यहां तक की गली महौल्ला भी इस वायरस से प्रभावित हुआ है। ऐसे समय में जहा लोगों को कोरोना से बिना डरे सावधानिया बरत कर कोरोना को हराने का काम करना है, वहीं स्वच्छता पर भी विशेष फोकस रखना है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा का यह सौभाग्य रहा है कि इस धरा से पवित्र नदी सरस्वती होकर गुजरती थी। आज यह नदी विलुप्त हो चुकी है लेकिन इस नदी को फिर से धरा पर लाने के लिए सरकार काम कर रही है। इसके लिए बकायदा योजनाएं भी तैयार की गई है। जिन पर सरकार की तरफ से कार्य किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले सरस्वती नदी के चैनल को स्वच्छ बनाने के प्रयास शुरू किए गए है। जिस-जिस गांव और शहर से सरस्वती नदी का चैनल गुजर रहा है उसको लोगों के सहयोग से स्वच्छ बनाया जाएगा। इस मुहिम के साथ-साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा कि अपने-अपने क्षेत्र में सरस्वती चैनल को स्वच्छ रखा जाए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads