छीना झपटी व चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी की कई वारदातों का हुआ खुलासा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पु
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की फिराक में छोटी लाइन पर घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मोहन वालिया, विपिन, संजू की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर दोनों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान राजा गली निवासी पंकज उर्फ कालू व अरविंद के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में पैदल जा रही महिला से स्नैचिंग इन चोरी के मामलों का खुलासा किया। आरोपियों ने मार्च महीने में सेक्टर-17 हुड्डा में पैदल जा रही एक महिला से फोन व गले से चेन छीन ली थी और मौके से फरार हो गए। इसके अलावा उन्होंने विजय कॉलोनी में 1 सप्ताह पहले बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मार्च माह में शांति कॉलोनी जगाधरी में दो अलग-अलग स्थानों पर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।