कोरोना संक्रमण के केसों में आई कमी
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर - उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता में मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्टï किया है कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नियमों की बेहतर पालना से जिला में एक और जहां कोरोना संक्रमण के केसों में कमी आई है वही दूसरी ओर कोरोना टीकाकरण के अभियान में भी तेजी लाई गई है। अब तक जिला में कुल 248474 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गये है जिसमें से 206175 लोगों को कोरोना बचाव के टीके की पहली डोज तथा 42299 लोगों को कोरोना बचाव के टीके की दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 13657 हैल्थ केयर वर्कर, 5349 फ्रंट लाईन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 193745 लोगों को तथा 18 से 44 वर्ष के 35673 लोगो को कोरोना बचाव के टीके लगाए जा चुके है।

उपायुक्त ने बताया कि अब जिला में कोरोना के कुल 1088 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि आज कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए है और 176 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है। अब तक जिला में कुल 314718 कोरोना के सैपल लिए गये है जिनमें से 287289 नेगटिव रिपोर्टे आई है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 23055 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमें से 21556 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्च हो चुके है । उन्होंने बताया कि जिला में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से अधिक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कोरोना से 349 मौते हो चूकि है जिनमें से 3 मौते आज ही हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में ब्लैक फंगस के 2 मामले सामने आए है और यह दोनों मरीज दूसरे राज्यों से है। मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा में जिला के सभी लोगों ने पूरा सहयोग किया है और सरकार के सभी दिशा-निर्देशों की पालना की है। इस सहयोग के लिए जिला की जनता अभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में भी जनता का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेंगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स. हरदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।