इंजेक्शन की
डिमांड सरकार को भेजी
हरियाणा के
मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री से अपील की
इलाज के लिए
इंजेक्शन व दवाइयां उप्लब्ध करवाई जाए
अधिकारियों व
मंत्री को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया
City
Life Haryana।यमुनानगर / तीन
बार हरियाणा की कैबिनेट मंत्री एवं हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य
मंत्री डाक्टर कमला वर्मा की हालत गंभीर। डाक्टर कमला वर्मा कोरोना संक्रमित है ओर अब ब्लैक फंगस की चपेट में आ गयी है।
हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर कमला वर्मा का जिले के ही एक निजी हस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन
इंजेक्शन न मिलने पर उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। पूर्व मंत्री के बेटे ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अपील की है, कि जल्द ही उनके इलाज के लिए इंजेक्शन व दवाइयां उप्लब्ध करवाई
जाए।
हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर कमला वर्मा का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है की वो पहेले कोरोना की
चपेट में आई,
इलाज के दौरन अब
उनको ब्लैक फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया। उनकी छाती में ब्लैक फंगस का इंफेक्शन
मिला है और उसके लिए इंजेक्शन की डिमांड सरकार को भेजी है। उन्होंने कहा कि वैसे
छाती में फंगस में 75
से 78
पर्सेंट तक रिकवरी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा
कि अभी डाक्टर कमला वर्मा खतरे में है
गंभीर हालत है,
उम्मीद करते हैं
वह ठीक रहे।
 |
डाक्टर कमला वर्मा के पुत्र राजन वर्मा
|
हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर कमला वर्मा के पुत्र राजन वर्मा ने बताया कि 5 मई को डॉक्टर कमला वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हुई।
उसके बाद उन्हे राजपुरा के एक मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया,
लेकिन वहां कोई संतोषजनक उपचार नहीं मिला।
जिसके चलते उन्हे यमुनानगर में निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। ईलाज के दौरान
उन्हे ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए। अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें एम्फोटेरिसिन
बी इंजेक्शन लाने के लिए कहा। लेकिन यमुनानगर नहीं आसपास के इलाकों में भी यह
इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है, और डाक्टर कमला वर्मा की हालत लगातार खराब हो रही है। जिससे परिवार काफी चिंतित
हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर लगातार
इंजेक्शन मांग रहे हैं लेकिन उनके पास इंजेक्शन नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके
लिए अधिकारियों व मंत्री को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
राजन वर्मा ने
कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। इस समय हम इलाज
के लिए जूंझ रहे हैं लेकिन कोई मदद नहीं हो रही। वह भी तब जब वह स्वयं स्वास्थ्य
मंत्री रही हैं ओर भाजपा को मजबूत करने के लिए इतने लंबे समय तक काम किया हो।
आपको बता दे कि
तीन बार हरियाणा की कैबिनेट मंत्री एवं हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य
मंत्री रही डाक्टर कमला वर्मा का राजनैतिक जीवन
बहुत सम्मानित व गौरव पूर्ण रहा, उसका श्रेय जनसंघ
व बीजेपी को है। डॉक्टर कमला वर्मा ने हरियाणा ही नहीं जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई
राज्यों में जाकर भाजपा के लिए प्रचार प्रसार का काम किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्य कर चुकी है।
 |
डाक्टर कमला वर्मा |
डॉक्टर कमला
वर्मा हरियाणा भाजपा की प्रथम महिला प्रधान रही। इसके बाद वह प्रदेश व देश में कई
महत्वपूर्ण पदों पर रही। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं उनको फोन
कर उनका हाल जाना था। इतने महत्वपूर्ण
पदों पर रहने के बावजूद आज भाजपा सरकार में उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल रहा। यह
पार्टी व सरकार के लिए भी कहीं ना कहीं गंभीर चुनौती का विषय है, जब सरकार ब्लैक फंगस व उसके इलाज के दावे कर
रही हो।
- Yamunanagar Black Fungus Update
यमुनानगर में भी
अब ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घँटे में 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में ब्लैक फंगस
के मामलों की संख्या बढ़ कर सात हो गयी है। ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने से जिले में
दवाइयों ओर इंजेक्शन का भी अभाव है।