Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡- कंप्यूटर टीचर्स और लैब अटेंडेंट को राहत भी, आफत भी

कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को राहत के साथ आफत, वेतन बढ़ा लेकिन अनुबंध नही बढ़ा, 31 मई को खत्म हो चुका अनुबंध, अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन.

BALRAM DHIMAN STATE PRESIDENT



 
चंडीगढ / पिछले 8 वर्षों से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे प्रदेश में कार्यरत 4500 के करीब कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। निदेशक सेकंडरी एजुकेशन की तरफ से जारी हुए आदेशों के अनुसार अब कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों को पहली अप्रैल से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। कंप्यूटर टीचर्स को पहले 15 हजार और लैब सहायकों को 9 हजार रु प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा था। जो अब 18000 और 12000 रु प्रतिमाह मिलेगा। कर्मचारियों द्वारा लगातार वेतन वृद्धि की माँग को सरकार द्वारा मान लिया गया है 

हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिसंबर 2017 में ही कंप्यूटर टीचर के लिए 21715 रु और लैब सहायकों के लिए 11500 रु की घोषणा की थी लेकिन अभी तक घोषणा के अनुसार कर्मचारियों का वेतन नही बढ़ा है फिर भी हजारों कर्मचारियों के लिए कुछ राहत भरी ख़बर जरूर है। लेकिन इसके साथ 31 मई से ही इन कर्मचारियों का अनुबंध समाप्त हो चुका है जो अभी तक नही बढ़ाया गया। 

कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन से प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों का अनुबंध 31 मई को समाप्त हो चुका है और अभी तक आगे अनुबंध को नही बढ़ाया गया है, धीमान ने बताया हर साल सरकार जून के महीने में वेतन नही देती जिसके चलते अनुबंध को जुलाई में फिर से बढ़ा दिया जाता है।

वहीं, एसोसिएशन के सचिव सुनील वर्मा ने बताया वेतन बढ़ौतरी से टीचर्स को राहत मिली है इसके लिए एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते है और साथ ही माँग करते है गर्मी और सर्दियों की छुट्टियों का वेतन ना काटकर साल के 12 महीने का अनुबंध बढ़ाया जाए।



  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads