कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को राहत के साथ आफत, वेतन बढ़ा लेकिन अनुबंध नही बढ़ा, 31 मई को खत्म हो चुका अनुबंध, अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन.
![]() |
हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिसंबर 2017 में ही कंप्यूटर टीचर के लिए 21715 रु और लैब सहायकों के लिए 11500 रु की घोषणा की थी लेकिन अभी तक घोषणा के अनुसार कर्मचारियों का वेतन नही बढ़ा है फिर भी हजारों कर्मचारियों के लिए कुछ राहत भरी ख़बर जरूर है। लेकिन इसके साथ 31 मई से ही इन कर्मचारियों का अनुबंध समाप्त हो चुका है जो अभी तक नही बढ़ाया गया।
कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन से प्रदेश अध्यक्ष बलराम
धीमान ने बताया कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों का अनुबंध 31 मई को समाप्त हो चुका है और अभी तक आगे अनुबंध को नही
बढ़ाया गया है, धीमान ने बताया
हर साल सरकार जून के महीने में वेतन नही देती जिसके चलते अनुबंध को जुलाई में फिर
से बढ़ा दिया जाता है।