चढूनी के बाप का नहीं हरियाणा…दम है तो मुख्यमंत्री को रोककर दिखाएं.
भारतीय किसान यूनियन भूपेंद्र मान गुट के प्रदेशाध्यक्ष गुनीप्रकाश ने कहा हम कुरुक्षेत्र के मथाना में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करवाएंगे.
- A delegation of farmers backing the Centre''s farm laws met Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar here on Tuesday and was advised to form a group of 30-40 members having factual knowledge about the legislations to spread awareness about them in every village of the state.
- आज चंडीगढ़
भारतीय किसान यूनियन भूपेंद्र मान गुट कृषि कानूनों के समर्थन में उतर आया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश
अध्यक्ष गुनी प्रकाश की अगुवाई में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को भारतीय किसान
यूनियन ने कुरुक्षेत्र में जनसभा करने का न्योता दिया।
ठाकुर गुनी
प्रकाश ने कहा कि हम कुरुक्षेत्र के मथाना में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करवाएंगे
और अगर किसी तथाकथित किसान संगठन ने इसका विरोध किया तो अपने तरीके से उस से
निपटेंगे। अगर वो लाठी गंडासे लेकर आएंगे तो किसान उन्हें जवाब देंगे। हम शांति
में विश्वास रखते हैं। लेकिन अगर हमारे कार्यक्रम किसी ने खलल डाला तो हम उसको उसी
भाषा में जवाब देंगे।
- उन्होंने कहा कि
वर्ष 1993 से किसान इस तरह के कृषि कानूनों की मांग कर रहे थे और जबसे नए कृषि
कानून आए हैं, पहले दिन से ही असली किसान इन कानूनों के पक्ष
में हैं। हम जानते हैं कि ये तीन कानून निश्चित रूप से कृषि क्षेत्र में एक बड़ा
सुधार साबित होंगे। क्योंकि इनसे न केवल किसानों को देश में कहीं भी अपनी उपज
बेचने के लिए आजादी मिलेगी बल्कि एमएसपी और मंडी प्रणाली को भी कोई नुकसान नहीं
होगा।
- Prakash said the ongoing protest against the Centre''s farm laws was political in nature and that the "real farmers" were in favour of the legislations.
गुनी प्रकाश ने कहा गुरनाम सिंह चढूनी राजनीति के लिए इन कानूनों का विरोध कर रहा है। जो आदमी शुगर मिल का चुनाव हार गया हो, विधानसभा चुनाव में जिसकी जमानत ना बची हो, वह चुने हुए प्रतिनिधियों का विरोध कर रहा है यह बर्दाश्त नहीं है। गुनी प्रकाश ने कहा विपक्षी दल किसान आंदोलन को फंडिंग कर रहे हैं करोड़ों रुपए की संपत्ति गुरनाम सिंह चढूनी ने बनाई है। कई एकड़ जमीन उसने अलग-अलग जगहों पर खरीदी है।
हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि किसानों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता।
केंद्र और राज्य सरकार किसानों और किसानी के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
- Chief Minister said, "Rather than agitating against the farm laws, every farmer should be well versed about the benefits of these laws so that those who are trying to spread misinformation and mislead them fail to attain their vested interests." He suggested that, if needed, farmers should be given training to help them get ample knowledge about these laws and for creating further awareness.