पंचकूला डेवलपमेंट
प्लान की समीक्षा बैठक में पंचकूला को टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने के लिए
गम्भीरता से कार्य करने के साथ ही मोरनी के लिए पेयजल की व्यवस्था का स्थाई समाधान
निकालने के निर्देश दिए।
साथ ही
पैराग्लाईडिंग के लिए मोरनी में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए हर आवश्यक
मापदण्ड समय से पूरा करने के लिए निर्देश दिए। इस खेल के रिस्क के मद्देनजर
प्रतिभागियों के बीमा आदि के लिए भी सभी औपचारिकताएं पूरी जाएंगी।
मोरनी और
टिक्करताल आदि स्थलों को जोड़ने के तहत सड़कों के मजबूत नेटवर्क के लिए अधिकारियों
से विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पंचकूला से मोरनी रोड़ के
किनारे लगभग 20 एकड़ में नक्षत्र वाटिका, सुगंध वाटिका और राशि वन स्थापित किए
जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने
पैराग्लाईडिंग जैसे साहसिक खेलों को बढावा देने के लिए मोरनी में आयोजित किए जाने
वाले कार्यक्रम के लिए हर आवश्यक मापदण्ड समय से पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस खेल में क्योंकि काफी रिस्क रहता है इसलिए प्रतिभागियों के
बीमा आदि के लिए भी सभी औपचारिकताएं पूरी की जानी बेहद जरूरी हैं ।
The Chief Minister directed to ensure that all parameters are in place for a programme to be organised in Morni to promote adventure sports like paragliding. He said that as adventure sport like paragliding is an extreme sport, it is important to ensure formalities like life insurance of participating persons are done. He took detailed information for the programme with regard to introduction of paragliding to be organised on the occasion of International Yoga Day on June 20.
उन्होंने आगामी 20
जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य
में आयोजित किए जाने वाले पैराग्लाईडिंग की शुरूआत के कार्यक्रम के लिए विस्तृत
जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही ट्रैकिंग को बढावा देने के लिए
ट्रैकिंग रूट ऐसे बनाए जाएं ताकि युवा सायं के समय आसानी से गंतव्य स्थल पर पहुंच
जाए।
The Chief Minister said that along with this, trekking routes should be made in order to promote trekking so that the youth can easily reach the destination in the evening. The Chief Minister asked MLA of Panchkula, Sh. Gian Chand Gupta to speak to the Union Road Transport Minister with regard to connectivity of Chandigarh Airport to Panchkula so that the project can be completed at the earliest. The plan to develop Panchkula as a medical and educational hub was also discussed in the meeting. The Chief Minister also directed the Mayor of Panchkula to prepare a detailed report in this regard. He said that tourism in city will be facilitated by strong road network.
समीक्षा बैठक के दौरान मोरनी और टिक्करताल आदि स्थलों को जोडने के तहत सडक़ों के मजबूत नेटवर्क के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके लिए जिन विभागों की एनओसी की आवश्यकता है, वह कामतेजी से पूरा करने के लिए कहा। बैठक में पंचकूला से मांधना, मांधना से मोरनी, मोरनी से टिक्करताल और टिक्करताल से रायपुररानी तक सडक़ों को मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा की गई ताकि पर्यटकों का आवागमन सुगम हो।रामगढ से हिमाचल को जोडने वाली सडक़ के बारे में मुख्यमंत्री ने विस्तृत चर्चा की। इस सडक़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट आगामी 15 दिनों में तैयार कर ली जाएगा।
It was informed during the meeting that Nakshatra Vatika, Sugandha Vatika and Rashi Van would be established in about 20 acres along the Morni road from Panchkula to promote tourism. Plants related to all the 27 constellations will be planted in Nakshatra Vatika. Along with this, detailed information about the constellations will also be found in this garden. Fragrant plants will be planted in Sugandh Vatika. Along with this, the nearby farmers will be motivated to plant such saplings so that farmers can earn maximum profit by selling their crops in the nearby aromatic oil making industry. Similarly,plants related to all the 12 zodiac signs will be planted in Rashi Van. Detailed information about these plants and zodiac signs will also be made available to the tourists in this forest. During the meeting itself, the Chief Minister asked the officials about the plants related to the zodiac. The foundation stone of these gardens will be laid by the Chief Minister on June 5, 2021 on the occasion of Environment Day.
नक्षत्र वाटिका,
सुगंध वाटिका एवं राशि वन का शिलान्यास 5
जून को बैठक के दौरान बताया गया कि पर्यटन को
बढावा देने के लिए पंचकूला से मोरनी रोड़ के किनारे लगभग 20 एकड़ में नक्षत्र वाटिका, सुगंध वाटिका और राशि वन स्थापित किए जाएंगे। नक्षत्र
वाटिका में सभी 27 नक्षत्रों से
संबंधित पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नक्षत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी भी
इस वाटिका में मिलेगी। सुगंध वाटिका में सुगंध बिखेरने वाले पौधे लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही आसपास के किसानों को ऐसे पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि
आसपास में ही स्थापित सुगंधित तेल बनाने वाले उद्योग में किसान अपनी फसल बेच कर
अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। इसी प्रकार राशि
वन में सभी 12 राशियों से संबंधित पौधों का रोपण किया जाएगा।
इन पौधों और राशियों के बारे में भी इस वन में विस्तृत जानकारी पर्यटकों के लिए
उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान ही अधिकारियों से राशि से
संबंधित पौधों के बारे में पूछा। इन वाटिकाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा
पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सैक्टर 23 के डम्पिंग ग्राउण्ड की चर्चा के दौरान कड़ा संज्ञान लेते हुए इसे तुरंत प्रभाव से झूरीवाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैक्टर 23 के डम्पिंग ग्राउण्ड में कूड़ा डालना तत्काल बंद किया जाए और इसे जल्द से जल्द साफ करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य में देरी के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, एसीएस एके सिंह, आलोक निगम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, पंचकूला के उपायुक्त के अलावा कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।