Appreciating the decision of Prime Minister, Sh. Narendra Modi, Anil Vij said that vaccination is being done on a large scale in Haryana as part of the Prime Minister's scheme to provide free vaccine to all people above the age of 18 years.
![]() |
Haryana Health Minister, Anil
Vij |
- Haryana Health Minister, Anil Vij today announced that
tomorrow i.e. on June 21, 2021 on the occasion of "International Yoga
Day", Mega Vaccination Day will also be observed in the state. A
mega-vaccination drive will be conducted in Haryana and a target has been set
to vaccinate 2.5 lakh people during this mega drive.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कल ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर मेगा
वैक्सीनेशन दिवस मनाया जा रहा है। अनिल विज ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए
बताया कि प्रधानमंत्री के 18
वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को निशुल्क
वैक्सीन लगाने के ऐलान के तहत कल हरियाणा में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा
है जिसके तहत पूरे राज्य में ढाई लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा
गया है।
- The Haryana Health Department is in
action mode these days to further strengthen the protection system against
COVID-19. Vaccination camps were organized at 61 places in 39 wards of Ambala Cantonment on the directions of Haryana Health Minister.
कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र को और अधिक मजबूत करने के लिए हरियाणा का
स्वास्थ्य विभाग इन दिनों एक्शन मोड में है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
के निर्देशों पर अंबाला छावनी में 61
जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए, जिनमें विज ने
स्वयं पहुंचकर लोगों का उत्साह भी बढ़ाया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि आज अंबाला छावनी में 61 जगहों पर वैक्सीनेशन के कैंप लगाए गए हैं ताकि कोरोना के खिलाफ जंग को और मजबूती से लड़ा जा सके। विज ने यहाँ लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। Haryana Health Minister, Sh. Anil Vij also appealed to the people here to get themselves vaccinated.