Haryana Tourism Minister Kanwarpal-
Haryana’s Morni Hills will become new adventure destination.
City
Life Haryana।हरियाणा डेक्स / पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मोरनी क्षेत्र
में पर्यटन के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों की भी अपार संभावनाएं हैं और इसके लिए
लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। पैरा-ग्लाइडिंग शुरू करने पर विचार किया जा
रहा है। जबकि हॉट एयर बैलून के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति लेने के
आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास साइकिल ट्रैकिंग व पैदल ट्रैकिंग के लिए
पर्याप्त जगह है और यहां एक-दो दिन से लेकर एक सप्ताह तक की जा सकती है। उन्होंने
कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में पैदा होने वाले अनाज को लेकर लोगों में काफी क्रेज होता
है। इसलिए यहां आर्गेनिक खेती शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।
In addition to the starting point from village Bhori, the
team has identified four other spots in the region which could become the
launching pads for the paragliding sport. However, the direction and speed of
the wind will also play a critical role to launch the paragliding activity.
 |
Haryana Tourism Minister
Kanwarpal |
पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि इस क्षेत्र की प्राकृतिक
सुदंरता का लाभ यहां के मूल निवासियों को अवश्य हो। इसके लिए होम स्टे व फार्म
स्टे पॉलिसी लाने पर विचार किया जा रहा है ताकि यहां के लोग, खासकर छोटे
किसान एक-दो कमरा बनाकर पर्यटकों को रख सकें। इसके जहां किसानों को लाभ होगा वहीं
पर्यटकों को भी ठहरने के लिए सस्ता विकल्प मिल सकेगा। इसके लिए इच्छुक लोगों को
सरकार की तरफ से 8-10
लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त या सस्ता ऋण भी
मुहैया करवाने पर विचार किया जा रहा है।
The
Morni hills share their boundary with the Sirmour district of Himachal Pradesh
and lie in close vicinity to the Panchkula, Yamunanagar and Ambala districts of
the state.
कंवरपाल ने कहा कि पैसे वाला व्यक्ति तो कहीं भी
बिजनेस कर सकता है लेकिन होम स्टे पॉलिसी लाने का उद्देश्य आम आदमी का जीवन-स्तर
ऊपर उठाना है। इस नीति के आने से आमजन खुद बिजनेसमैन की तरह काम कर सकेगा। उसके
सेवाभाव की बदौलत उसका कारोबार बढ़ेगा क्योंकि उसके यहां ठहरने वाला पर्यटक दूसरे
लोगों को भी बताएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सब गतिविधियों को बढ़ावा देते समय इस बात
का खास ख्याल रखा जाएगा कि यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को किसी प्रकार का नुकसान न
हो।