29.95 लाख की लागत से शहर के चार चौकों पर लगेगें ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल
हादसों पर अंकुश व यातायात को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने की कवायद शुरू
शहर के कन्हैया साहिब चौक, शहीद उधम सिंह चौक, गुलाब नगर पर लगाए जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल, विश्वकर्मा चौक के होंगे ठीक
वार्ड नंबर 21 में 25.57 लाख व वार्ड 11 में 7.76 लाख से होंगे विकास कार्य
REPORT BY ; RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : यातायात को व्यवस्थित करने के लिए जल्द ही शहर के बचे हुए चौकों पर भी नगर निगम ने ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल लगाने की कवायद शुरू की है। कुछ माह पहले जहां सफायर होटल के नजदीक ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। वहीं अब कन्हैया साहिब चौक, शहीद उधम सिंह चौक व गुलाब नगर चौक पर नगर निगम ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल लगाएगा। इसपर नगर निगम 29.95 लाख रुपये खर्च करेगा। नगर निगम की ओर से इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर अलॉट कर काम शुरू किया जाएगा। टेंडर लेने वाली कंपनी को दो माह के भीतर चौकों पर ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल लगाने होंगे। चौकों पर ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल लगाए जाने से यहां होने वाले हादसों पर अंकुश लगेगा। ट्रैफिक सिग्नल लगाने के साथ रोड मार्किंग, जेब्रा क्रासिंग एवं स्टाप लाइन भी अंकित की जाएगी।
टिवनसिटी में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। सुबह छह बजे से ही रेलवे रोड पर चार पहिया, दोपहिया वाहन, साइकिल सवार, पैदल चलने वालों की संख्या बढ़ती जाती है। ऐसे हालात में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से जाम के हालात बन जाते हैं। रेलवे रोड, लघु सचिवालय जगाधरी रोड, वर्कशॉप रोड, गोविंदपुरी रोड, जगाधरी पावंटा रोड, बिलासपुर रोड व अंबाला रोड शहर के प्रमुख मार्ग है। जहां से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन आते जाते है। लघु सचिवालय जगाधरी रोड केवल जगाधरी बस स्टैंड चौक, महाराणा प्रताप चौक और विश्वकर्मा चौक पर ही ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल लगे हुए है। जबकि कन्हैया साहिब चौक व पंचायत भवन के पास शहीद उद्यम सिंह चौक, सेक्टर 17 व 18 मोड व अन्य चौकों पर ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल नहीं लगे हुए है। वहीं, विश्वकर्मा चौक पर भी कुछ सिग्नल ठीक नहीं हैं। निगम की ओर से अब कन्हैया साहिब चौक व शहीद उधम सिंह चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगें। वहीं, विश्वकर्मा चौक पर खराब सिग्नल ठीक किए जाएंगे।
इसी तरह बिलासपुर रोड पर गुलाब नगर चौक पर कोई ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल नहीं है। सिग्नल न होने के कारण यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं। अब निगम की ओर से यहां भी कंट्रोल सिग्नल लगाए जाएंगे। इन चौकों पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने से वाहन चालकों व राहगीरों को सड़क क्रॉस करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक सिग्नल लगने से लोगों की परेशानी दूर होने के साथ जाम से निजात मिलेगी, वहीं हादसों पर अंकुश लगेगा।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जल्द ही कन्हैया चौक, शहीद उद्यम सिंह चौक, गुलाब नगर चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल लगाए जाएंगे। इनके अलावा वार्ड 21 में बेंच रखें जाएंगे और वार्ड 11 में गली व नालियों का निर्माण किया जाएगा। इनके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर अलॉट कर निगम की ओर से काम शहर के विकास के लिए नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। शहर के विकास ही उनकी प्राथमिकता है - मदन चौहान, मेयर, नगर निगम, यमुनानगर-जगाधरी।
वार्ड नंबर 21 में 25.57 लाख से रखें जाएंगे आरसीसी बेंच, होंगे मरममत कार्यः शहर के विकास को लेकर गंभीर नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 21 में लोगों के बैठने के लिए 787800 रुपये की लागत से आरसीसी बेंच स्थापित किए जाएंगे। वार्ड 21 की हर कॉलोनी में मोहल्ले में ये बेंच रखें जाएंगे। इसके अलावा वार्ड की गलियों, नालियों, सीवरेज आदि की मरम्मत के लिए निगम की ओर से 1769455 रुपये खर्च किए जाएंगे। इनके अलावा वार्ड नंबर 11 में 7.76 लाख रुपये की लागत से चिट्टा मंदिर के पास एचपी गैस एजेंसी के साथ सटी गली व नालियों का निर्माण किया जाएगा। निगम की ओर लगाए गए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।