थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि आरोपी कार्तिक दास ने कबूला की उसने ही राजेश के सिर में ईंट मारकर रात के समय उसकी हत्या की थी.
थाना प्रभारी
धर्मपाल ने बताया कि आरोपी कार्तिक दास ने कबूला की उसने ही राजेश के सिर में ईंट
मारकर रात के समय उसकी हत्या की थी। कार्तिक ने बताया कि दिन के समय शराब पीते समय
उनका झगड़ा हुआ था लेकिन बीच बचाव के दौरान मामला सूरज गया था जिस कारण रात्रि के
समय या फिर से शराब पीने बैठे थे लेकिन इस दौरान दोबारा से दोनों के बीच झगड़ा हो
गया जिसमें उसने राजेश सिर में नेट दे मारी जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।