“एहतियात बरत के
करना बिटियाँ का विवाह, ये लुटेरों का
मुल्क है,
यहाँ बेटे की
कीमत करोड़ो है और बहू की जान
निःशुल्क है.’’
दहेज का बदलता स्वरूप: दहेज़ एक ऐसी सामाजिक कुप्रथा है जिसे
शिक्षित वर्ग के द्वारा बढ़ावा मिलता रहा है, भारतीय क़ानून के अनुसार दहेज लेना और
देना दोनों ही अपराध है, लेकिन भारत में 97% शादियों में दहेज़ दिया और लिया जाता हैं.
अंबाला। हमारे
देश में दहेज लेना और देना,
दोनों ही गैरकानूनी हैं।
इसके बावजूद आज भी बेटियों की शादी में दहेज सिर चढ़कर बोलता है1 देश में कई जगह
ऐसी भी हैं,
जहां दहेज प्रथा की वजह से बेटियां महफूज नहीं
हैं। यही वजह है कि देश में हर साल हजारों बेटियां दहेज न दिए जाने की वजह से मौत
के घाट उतार दी जाती हैं। खबर हरियाणा के अंबाला से जहा एक लेफ्टिनेंट महिला द्वारा
आत्महत्या करने का मामला
सामने आया है।
यहां भारतीय सेना
की मेडिकल कोर में तैनात साक्षी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर सुसाइड कर
लिया। अंबाला छावनी के रेसकोर्स स्थित आवास में वह पंखे से लटकी मिलीं। उन्हें
तुरंत सेना अस्पताल लाया गया,
जहां उनकी मौत हो गई। साक्षी के पिता और भाई ने
उनके पति पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली निवासी
साक्षी के पिता ने बताया कि साक्षी अकसर उन्हें नवनीत द्वारा मानसिक और शारीरिक
रूप से प्रताड़ित करने की बात बताती थी। दिसंबर 2020
में भी नवनीत ने
साक्षी के साथ मारपीट की थी,
लेकिन तब मामला सुलझा दिया गया था। साक्षी के
पिता ने बताया कि बीती रात भी उनकी बेटी का फोन आया और उसने बताया कि नवनीत ने फिर
उसके साथ मारपीट की है। इसके बाद फोन आया तो पता चला कि साक्षी की मौत हो गई है।
वह फंदे पर झूलती मिली।
वही, साक्षी के भाई
का कहना है कि उसे शक है कि नवनीत ने ही साक्षी को मारा है। और बाद में शव को पंखे
से लटका दिया हो। क्योंकि इस शक की वजह यह भी है की घर पर लगे सीसी कैमरा की फुटेज
को भी डिलीट कर दिया गया है, ताकि सीसी कैमरा की फुटेज को खंगाले नही जा सके।
 |
- रेजिमेंट चौकी इंचार्ज, कुशल पाल
|
रेजिमेंट चौकी
इंचार्ज कुशल पाल ने बताया कि मामले में शिकायत ले ली गई है। साक्षी के पति नवनीत
से भी पूछताछ की जाएगी। वहीं साक्षी के स्वजनों का कहना है कि पुलिस मामले की
गहनता से छानबीन करे और आरोपित को गिरफ्तार करे।
- OPMOIndia sir my sister is captain in army.military hospital is saying she committed suicide today and i know she was so brave she couldn't suicide.either they her husband forced her to do that or he did it.please help us