DGP Haryana, Manoj Yadava : also urged people to supplement the police efforts in tightening the noose on those involved in drug peddling by sharing information about sale, consumption, and use of drugs at mobile number 7087089947, toll-free number 1800-180-1314, and landline number 01733-253023.
अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर जारी संदेश
में डीजीपी ने बताया कि यह दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है ताकि नागरिकों को नशे के खिलाफ जागरुक कर इससे जुड़े
खतरों के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त
करने के लिए वैश्विक कार्रवाई और सहयोग को मजबूत बनाया जा सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने नशीले आंतक को जड़ से मिटाने के लिए देश के उत्तरी राज्यों को एक मंच पर लाने में प्रमुख भूमिका निभाई। पडौसी राज्यों से बेहतर समन्वय बनाते हुए पुलिस ने खुफिया जानकारी के वास्तविक अदान-प्रदान से मादक पदार्थों की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगाया है।
Our field units including the Special Task Force (STF) have dismantled the potential supply of almost all types of narcotics into the state with the seizure of whopping 22.5 tonnes of drugs including 225 kg opium, 250 kg charas/sulpha, over 12828 kg poppy husk, 8 kg 253 gram smack, over 9223 kg ganja, and 33 kg 198-gram heroin in 2020. Over 3000 drug peddlers and carriers were also arrested during this period.
साल 𝟐𝟎𝟐𝟎 मे स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सहित हमारी फील्ड इकाइयां लगभग सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की संभावित आपूर्ति को विफल करते हुए 𝟐𝟐.𝟓 टन ड्रग्स को जब्त करने में कामयाब रहीं। जिसमें 𝟐𝟐𝟓 किलोग्राम अफीम, 𝟐𝟓𝟎 किलोग्राम चरस/सुल्फा, 𝟏𝟐𝟖𝟐𝟖 किलोग्राम चूरापोस्त, 𝟖 किलो से अधिक स्मैक, 𝟗𝟐𝟐𝟑 किलो गांजा व 𝟑𝟑 किलो 𝟏𝟗𝟖 ग्राम हेरोइन शामिल हैं। इस अवधि के दौरान 𝟑𝟎𝟎𝟎 से अधिक ड्रग पेडलर्स और अन्य संलिप्त आरोपी भी काबू किए गए।
Sharing some major crackdowns in 2021, the DGP informed that police has seized over 22.33 quintals of ganja from Gurugram district, 527 kg 800-gram Doda post from Hisas, over 325 ganja patti from Panipat, 17.12 quintals of ganja patti from Mahendergarh, 21 kg opium from Kaithal, 1.28 quintal doda post and 7.5 kg opium from Karnal district.
इस वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟏 में नशे के खिलाफ कुछ बड़े अभियानों का उल्लेख करते हुए डीजीपी ने बताया कि
पुलिस ने गुरुग्राम जिले से 𝟐𝟐.𝟑𝟑 क्विंटल गांजा, हिसार से 𝟓𝟐𝟕 किलो 𝟖𝟎𝟎 ग्राम डोडा पोस्त, पानीपत से 𝟑𝟐𝟓 से अधिक गांजा पत्ती, महेंद्रगढ़ से 𝟏𝟕.𝟏𝟐 क्विंटल गांजा पत्ती, कैथल से 𝟐𝟏 किलो अफीमव करनाल से 𝟏.𝟐𝟖 क्विंटल डोडा पोस्त सहित 𝟕.𝟓 किलो अफीम बरामद कर नशे के सौदागरों के नापाक
मंसूबों को विफल किया है।
नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार
अभियान चला रही है। साथ ही,
स्कूलों और
कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों
विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं
है। पुलिस द्वारा नागरिकों,
विशेषकर युवाओं
को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य
के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा।