तकरीबन चार हजार परिवारों को दिए जाएंगे नल कनेक्शन. नए कनेक्शन देने के लिए बिछाई जाएगी 39 किलोमीटर पाइप लाइन.
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि राजौंद खण्ड के विभिन्न गांवों में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों द्वारा मांग उठाई गई थी। इसे गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को इसका प्रस्ताव तैयार करके आला अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा किछाना, गुलियाना, रोहेड़ा, सिसला, सौंगल में पेय जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 9 करोड़ 18 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन गांवों में नहरी पानी आधारित जलघर से पीने के पानी की आपूर्ति की जाएगी।
-रोहेड़ा में बनेंगे 2 बूस्टर, बिछेगी 12 किलोमीटर पाइप लाइन
-किछाना में बनेगा बूस्टर, 2.20 करोड़ रुपए होंगे खर्च
मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि किछाना
में 2 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि
खर्च करके 743 नए नल कनेक्शन जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। इस राशि मे
एक नए बूस्टर का निर्माण किया जाएगा तथा वाटर स्टोरेज टैंकों की रिपेयर, इनलेट चैनल की रिपेयर, चारदिवारी की ऊंचाई बढ़ाने का काम किया जाएगा। 9 हजार मीटर पीने के पानी की लाइन बिछाई जाएगी।
-1 करोड़ 44 लाख रुपये से सौंगल में वाटर वक्र्स की होगी स्पेशल रिपेयर
उन्होंने बताया कि सौंगल गांव में 1 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि
खर्च करके पेय जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इसमें वाटर स्टोरेज
टैंकों की रिपेयर, इनलेट चैनलों की रिपेयर वक्र्स की जाएगी। पुरानी तथा जर्जर
लाइन को बदलने के लिए 3 हजार 500 मीटर नई पाइप लाइन
बिछाई जाएगी, जिससे 1130 नए नल कनेक्शन
जारी किए जाएंगे।
-गुलियाना में बिछेगी 6 हजार मीटर पाइप लाइन
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि
गुलियाना में वर्ष 2018 में पाइप लाइन डाली गई थी और अब एक करोड़ 38 लाख रुपए की राशि खर्च करते हुए वाटर स्टोरेज टैंकों की
स्पेशल रिपेयर, इनलेट चैनल की रिपेयर करवाई जाएगी, जबकि 6 हजाार मीटर पानी
की लाइन बिछाई जाएगी। इससे 696 परिवारों को नल
कनेक्शन देने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सिसला गांव
में एक करोड़ 36 लाख रुपए की राशि खर्च करके 8500 मीटर पानी लाइन के लिए पाइप बिछाए जाएंगे और 428 परिवारों को नल कनेक्शन दिए जाएंगे। यही नहीं इनलेट चैनलों की रिपेयर तथा वाटर
स्टोरेज टैंकों की रिपेयर भी करवाई जाएगी।