Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kaithal- राजौंद खण्ड को बड़ी सौगात, 5 गांवों में पेय जलापूर्ति पर खर्च होंगे सवा नौ करोड़ रुपए

तकरीबन चार हजार परिवारों को दिए जाएंगे नल कनेक्शन. नए कनेक्शन देने के लिए बिछाई जाएगी 39 किलोमीटर पाइप लाइन.


कैथल NEWS महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने राजौंद खण्ड के 5 गांवों में पेय जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सवा नौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से 5 गांवों में तकरीबन 4 हजार परिवारों के लिए 39 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाते हुए पानी की कमी को दूर करेगा।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि राजौंद खण्ड के विभिन्न गांवों में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों द्वारा मांग उठाई गई थी। इसे गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को इसका प्रस्ताव तैयार करके आला अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा किछाना, गुलियाना, रोहेड़ा, सिसला, सौंगल में पेय जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 9 करोड़ 18 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन गांवों में नहरी पानी आधारित जलघर से पीने के पानी की आपूर्ति की जाएगी।

-रोहेड़ा में बनेंगे 2 बूस्टर, बिछेगी 12 किलोमीटर पाइप लाइन


राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि रोहेड़ा गांव में वर्ष 2011-12 के दौरान पेय जलापूर्ति व्यवस्था के लिए काम हुआ था। उसके बाद आज ग्रामीणों की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए गांव में पानी की समस्या दूर करने के लिए 2 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि खर्च किए जाएंगे। इसमें 2 नए बूस्टर का निर्माण करने के साथ साथ वाटर वक्र्स की स्पेशल रिपेयर, चारदीवारी की रिपेयर, इनलेट चैनल की रिपेयर करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ 12 हजार मीटर पाइप लाइन बिछाते हुए 742 नए नल के कनेक्शन दिए जाएंगे।

-किछाना में बनेगा बूस्टर, 2.20 करोड़ रुपए होंगे खर्च

मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि किछाना में 2 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च करके 743 नए नल कनेक्शन जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। इस राशि मे एक नए बूस्टर का निर्माण किया जाएगा तथा वाटर स्टोरेज टैंकों की रिपेयर, इनलेट चैनल की रिपेयर, चारदिवारी की ऊंचाई बढ़ाने का काम किया जाएगा। 9 हजार मीटर पीने के पानी की लाइन बिछाई जाएगी।

-1 करोड़ 44 लाख रुपये से सौंगल में वाटर वक्र्स की होगी स्पेशल रिपेयर

उन्होंने बताया कि सौंगल गांव में 1 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि खर्च करके पेय जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इसमें वाटर स्टोरेज टैंकों की रिपेयर, इनलेट चैनलों की रिपेयर वक्र्स की जाएगी। पुरानी तथा जर्जर लाइन को बदलने के लिए 3 हजार 500 मीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे 1130 नए नल कनेक्शन जारी किए जाएंगे।

-गुलियाना में बिछेगी 6 हजार मीटर पाइप लाइन

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि गुलियाना में वर्ष 2018 में पाइप लाइन डाली गई थी और अब एक करोड़ 38 लाख रुपए की राशि खर्च करते हुए वाटर स्टोरेज टैंकों की स्पेशल रिपेयर, इनलेट चैनल की रिपेयर करवाई जाएगी, जबकि 6 हजाार मीटर पानी की लाइन बिछाई जाएगी। इससे 696 परिवारों को नल कनेक्शन देने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सिसला गांव में एक करोड़ 36 लाख रुपए की राशि खर्च करके 8500 मीटर पानी लाइन के लिए पाइप बिछाए जाएंगे और 428 परिवारों को नल कनेक्शन दिए जाएंगे। यही नहीं इनलेट चैनलों की रिपेयर तथा वाटर स्टोरेज टैंकों की रिपेयर भी करवाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads