Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- अपराध शाखा ने ₹75 लाख की ठगी मामले में आरोपी अनिल भल्ला को किया गिरफ्तार

BIG BREAKING PANCHKULA      
75 LAKH KI THAGI MAMLE MEIN AROPI ANIL BHALLA GIRAFTAAR


पंचकूला NEWS आर्थिक अपराध शाखा ने 75 लाख की ठगी मामले में आरोपी अनिल भल्ला को किया गिरफ्तार। 

  • इंस्टिट्यूट संचालक से विदेश से करोड़ों का लोन करवाने के नाम पर ठगे थे 75 लाख। 
  • आर्थिक अपराध शाखा SHO राजीव मिगलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ठगी के आरोपी अनिल भल्ला को अदालत में पेश किया गया।
  • जहां से कोर्ट ने उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 
  • आरोपी अनिल भल्ला के ख़िलाफ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
  • आरोपी के खिलाफ सेक्टर 5 थाना पुलिस ने IPC की धारा 120बी, 420, 406 और 465 के तहत मामला किया गया है दर्ज। 
  • इसमें आगामी तफ्तीश करते हुए आर्थिक अपराध शाखा ने सेक्टर 2 निवासी आरोपी अनिल भल्ला को गिरफ्तार कर कोर्ट में आज किया पेश। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads