Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : 12 सितम्बर को CM आवास का घेराव करेंगे कर्मचारी, मांगो को लेकर करेंगे प्रदर्शन

12 सितम्बर को CM आवास का घेराव करेंगे कर्मचारी


   Report By : Rahul Sahajwani    

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अग्निशमन सेवा विभाग को राजस्व विभाग के हवाले करने सहित अन्य मांगो को लागू ना करने के विरोध में आगामी 12 सितम्बर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर अग्निशमन सेवा एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ के हजारों नियमित व अनियमित कर्मचारी विशाल प्रदर्शन करेंगे और वही से आगामी निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री व अग्निशमन सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर सिनद ने संयुक्त रूप से बताया कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर अग्निशमन सेवा संघ की 27 अगस्त को एक दिन की हड़ताल की जबरदस्त कामयाबी के बाद मुख्यमंत्री आवास पर विशाल प्रदर्शन को सफल बनाने की तैयारियों के चलते लगातार सभी जिलों के कर्मचारियों में जाकर डोर टू डोर सम्पर्क बना रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर कर्मचारियों में भारी जोश देखने को मिल रहा है। वर्तमान में अग्निशमन सेवा विभाग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है। 




सरकार द्वारा अभी हाल ही में अग्निशमन सेवा विभाग में अलग से फायर निदेशक की नियुक्ति की गई है जिसका कोई औचित्य नही है। संघ नेताओं द्वारा सरकार से मांग की गई है कि विभाग में जैसे पहले व्यवस्था थी, अग्निशमन सेवा व नगरपालिका का एक ही निदेशक था और अग्निशमन सेवा विभाग में अलग से उपनिदेशक की नियुक्ति की हुई थी और नीचे दमकल कर्मचारी निगमों पालिकाओं व परिषदों में कमिश्नर डीएमसी कार्यकारी अधिकारी व सचिवों के अधीन होते थे। ऐसे व्यवस्था की संघ ने सरकार से मांग की है। उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय मंत्री के साथ 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को 2 दौर की वार्ता में नगरपालिका व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मांगो पर सहमति हुई थी। लेकिन सरकार द्वारा उन्हें लागू करने की बजाए 18-18 सालों से विभाग में लगातार सेवाएं दे रहे कर्मचारियों के रोजगार को छिनने का प्रयास कर रही है। सरकार कह रही है कि जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग को नगरपालिका से अलग किया जाएगा लेकिन दमकल कर्मचारी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी व मेहनत से करके इसे सुचारू रूप से चला रहे है और जनता को बेहतर सुविधाएं दे रहे है।





सरकार द्वारा नगरपालिका में से अग्निशमन सेवा विभाग को अलग करने की मंशा साफ नजर आ रही है वो हमारी एकता और ताकत को तोड़कर अपनी मनमानी कर्मचारियों पर थोपना चाहते हैं और पहले से लगे अनुभवी कर्मचारियों का रोजगार खत्म कर अपने चहेतों को भर्ती करना चाहती है. जिसको संघ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा। संघ नेताओं ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर अग्निशमन सेवा विभाग को राजस्व के हवाले किया गया व मानी गई मांगो के परिपत्र जल्द जारी नही किये गए तो प्रदेश भर का नगरपालिका व अग्निशमन का 40 हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकता है इससे अगर कोई शांति व्यवस्था भंग होती है तो इसकी जिम्मेदारी मौजूदा हरियाणा सरकार की होगी


   कर्मचारियों की मांगे:-    

▪️कोरोना बीमारी से कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

▪️सभी दमकल कर्मियों को 4 हजार रुपये मासिक जोखिम भत्ता देने

▪️1366 पे-रोल फायरमैन चालक व अनुबन्ध पर लगे सभी फायर ऑपरेटर को 2268 फायर ऑपरेटर के पदों पर समायोजित करने

▪️सभी ठेका व अनुबंध के दमकल कर्मियों को नियमों में छूट देकर पे-रोल पर करने

▪️बन्द पड़े फायर स्टेशनों को दोबारा खोलने व उनसे निकाले गए दमकल कर्मियों को दोबारा डयूटी पर वापिस लेने

▪️नियमित दमकल कर्मियों को बिना शर्त एसीपी व प्रमोशन बहाल करने

▪️सभी पे-रोल अनुबन्ध के दमकल कर्मियों को नियमित करने व नियमित होने तक समान काम समान वेतन देने


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads