Chief Minister, Manohar Lal said that Haryana is the first state where sportspersons are given Rs 6 crore for winning gold medals, which is the maximum in the whole world. Haryana Government has prepared a structural framework for the management of stadiums so that the players of the state make a mark in the world. Haryana is known as the hub of sports in the country. Out of the total medals in the country, 60 per cent medals are contributed by players of Haryana. Haryana has a prominent place in the playing table of the country.
करनाल NEWS। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा एकमात्र राज्य है जहां खिलाड़ी को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। प्रदेश का खिलाड़ी विश्व में अपनी पहचान बनाए इसके लिए हरियाणा सरकार ने स्टेडियमों के प्रबंधन के लिए संरचनात्मक ढांचा तैयार किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल के कर्ण स्टेडियम में खेलो हरियाणा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे।
इस मौके पर हरियाणा के खेल
राज्यमंत्री सरदार सन्दीप सिंह,
घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण और
नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल भी मौजूद रहे। उन्होंने स्टेडियम में बैठकर बॉक्सिंग
व फुटबॉल का मैच देखा और बॉक्सिंग के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया।
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया की
तैयारी के लिए प्रदेश में खिलाडिय़ों की पनीरी तैयार की जा रही है जोकि आने वाले
खेलों में देश की मेडल तालिका में हरियाणा का गौरव बढ़ाएगी।
10 हजार खिलाड़ी ले रहे खेलो हरियाणा में भाग
Chief Minister,
Manohar Lal reached Karna Stadium late on Saturday evening to bless the players
on the second day of Khelo Haryana competition. He watched boxing and football
matches sitting in the stadium and also rewarded boxing players. He said that
Haryana is getting a chance to host Khelo India, if all goes well, then in
February 2022, Khelo India competitions will be organized in Panchkula. For the
preparation of this competition, Khelo Haryana is being organized for about
10,000 players in 6 districts of the state.
Through these games, players (boys and girls) in the age group of 18
years are being prepared for Khelo India. He said that every facility is being
provided in the stadiums for the convenience of the players in the state.
Sports stadiums are being built according to the need by mapping the area where
the stadium is demanded, and sports are being promoted according to the
interest there. He said that arrangements for coaches are being made to make
every stadium convenient.
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में हरियाणा को मेजबानी करने का मौका मिल रहा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी 𝟐𝟎𝟐𝟐 में खेलो इंडिया प्रतियोगिताएं पंचकूला में करवाई जाएंगी। इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रदेश के 𝟔 जिलों में करीब 𝟏𝟎 हजार खिलाडिय़ों के लिए खेलो हरियाणा आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों से खेलो इंडिया के लिए 𝟏𝟖 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ी (लडक़े व लड़कियों) को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए स्टेडियमों में हर सुविधा प्रदान की जा रही है। जिस क्षेत्र में स्टेडियम की मांग की जाती है, उस क्षेत्र की मैपिंग करवाकर जरूरत के अनुसार खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं और वहां की रुचि अनुसार खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर स्टेडियम सुविधाजनक हो इसके लिए कोच की व्यवस्था की जा रही है। सीएम ने कहा कि हमारा देश खेलों में शीर्ष पर कैसे पहुंचे इसके लिए हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रही है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ही एक ऐसा
व्यक्ति है जो अपने परिवार, गांव, राज्य व देश के सम्मान के लिए खेलता है। खिलाडिय़ों को और बढ़ावा
मिले, मुख्यमंत्री द्वारा ओलम्पिक में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों
के गांव में जाकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वह पिछले दिनों रवि दहिया के गांव नाहरी में गए थे, वहां पर इन्डोर बॉक्सिंग का स्टेडियम मंजूर किया गया है। सुमित के गांव कुराड़ में जाकर विकास कार्यों की घोषणा की। अब वह 𝟓 सितम्बर को बजरंग पुनिया के गांव खुंडन जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह खिलाडिय़ों के गांव-गांव जाएंगे, जहां जो जरूरत होगी उसे पूरा करेंगे, चाहे उन्हें 𝟏𝟎𝟎 गांवों में ही क्यों न जाना पड़े।
करनाल व झज्जर में शूटिंग रेंज
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एथलैटिक को
बढ़ावा देने के लिए हर जिले में एथलैटिक कोर्ट बनाया जाएगा। वहीं शूटिंग को बढ़ावा
देने के लिए करनाल व झज्जर में शूटिंग रेंज की व्यवस्था की जाएगी।
खुराक भत्ता 250 से 400 किया
The Chief Minister
said that for the convenience of the players, the food allowance in Haryana has
been increased from Rs 250 to Rs 400.
During the competition, the daily expenditure was increased from Rs 400
to Rs 1000 , so that the player can buy track suits or other items.
सीएम ने कहा कि खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए हरियाणा में खुराक भत्ता 𝟐𝟓𝟎 रुपये से 𝟒𝟎𝟎 रुपये किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन का खर्च 𝟒𝟎𝟎 रुपये से बढ़ाकर 𝟏𝟎𝟎𝟎 हजार रुपये किया जिससे खिलाड़ी ट्रैक सूट या अन्य सामान खरीद सकता है।
भिवानी के ऋषभ, फतेहाबाद की तन्नू ओवरऑल चैंपियन
बॉक्सिंग में लडक़ों के वर्ग में
भिवानी के ऋषभ व लड़कियों के वर्ग में फतेहाबाद की तन्नू ओवरआल चैंपियन रहे।
मुख्यमंत्री ने बॉक्सिंग में
खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इनमें लडक़ों के वर्ग में लक्ष्य पानीपत, कर्ण फरीदाबाद, चमन रोहतक तथा
भिवानी के ऋषभ ऑल ओवर चैंपियन,
लड़कियों के वर्ग में तमन्ना करनाल, मुस्कान जींद, हिमांशी रोहतक तथा
फतेहाबाद की तन्नू ऑल ओवर चैंपियन रही।
6 स्थानों पर हो रहीं खेलो हरियाणा प्रतियोगिता : सन्दीप सिंह
On this occasion,
Minister of State for Sports Sh. Sandeep Singh informed that Khelo Haryana competition
is being organized in 6 districts. Khelo
Haryana competition was organized to improve the performance of the players of
Haryana in Olympics or other sports.
Haryana is the first state where a sportsperson was given Rs 5 lakh in
advance to prepare for the Olympics. He
said that the Chief Minister has given special facilities so that there is no
inconvenience to the players in the state.
Sports Director Pankaj Nain welcomed all the guests.
इस मौके पर खेल राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने बताया कि खेलो हरियाणा प्रतियोगिता 𝟔 जिलों में आयोजित की जा रही है। ओलम्पिक या अन्य खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बेहतर हो इसके लिए खेलो हरियाणा प्रतियोगिता आयोजित की गई। हरियाणा पहला राज्य है जहां खिलाड़ी को ओलम्पिक की तैयारी के लिए 𝟓 लाख रुपये एडवांस दिया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश में खिलाडिय़ों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सीएम ने विशेष सुविधाएं दी हैं। खेल निदेशक पंकज नैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।