Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- राशन वितरण में किया भ्रष्टाचार खत्म, प्रदेश में सवा करोड़ लोगों को निशुल्क राशन : मुख्यमंत्री

Haryana Chief Minister, Manohar Lal while speaking at the State Level Annapurna Utsav organized in Panchkula today said that the present State Government is committed to ensuring the welfare of the poor.



Profile Photo
   By, Rahul Sahajwani 

चंडीगढ़ NEWS हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। यह बात उन्होंने आज पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। इस दौरान देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बतौर मुख्य अतिथि जुड़े थे। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Defense Minister, Rajnath Singh also attended the function as the Chief Guest through video conferencing.  

During this Annapurna Utsav, on August 18 and 19, ration has been distributed through more than 10,000 depots across the state. The word Utsav was added to this programme to lift up the spirit of the Society that is suffering from the state of depression created due to the COVID Pandemic, said Manohar Lal.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है। उन्होंने कहा कि आज का अन्नपूर्णा उत्सव अति पवित्र एवं पुण्य कार्यक्रम है। हमारा एक ही मंत्वय है कि कोई भी गरीब रोटी के अभाव में भूखा न रहे, इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत इस उत्सव के दौरान पात्र गरीब परिवारों के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं निशुल्क दिया जा रहा है। 18 19 अगस्त को प्रदेशभर में 10 हजार से अधिक डिपुओं पर इस उत्सव के निमित राशन का वितरण किया गया है। कोरोना के कारण समाज में जो अवसाद की स्थिति बनी, उससे समाज को बाहर निकालने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के साथ उत्सव शब्द जोड़ा गया।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी गरीब पात्र परिवारों के लिए पिछले वर्ष भी कोरोना की पहली लहर के समय नवंबर तक निशुल्क राशन की व्यवस्था की गई थी। महामारी की दूसरी लहर के चलते इस वर्ष भी नवम्बर तक निशुल्क राशन दिया जाएगा।

Manohar Lal said that the government has also made a plan to provide monthly financial benefits and education to children orphaned due to the COVID-19 Pandemic. Under Ayushman Yojana also 2.87 lakh patients got benefits. An amount of Rs 351 crore was spent by the government on this.

मनोहर लाल ने कहा कि कोविड महामारी के कारण जो लोग हमारे बीच से चले गए उनके बच्चों की पढ़ाई और प्रतिमाह आर्थिक लाभ देने की योजना भी सरकार ने बनाई है। आयुष्मान योजना के तहत भी 2.87 लाख मरीजों को लाभ मिला। इस पर सरकार द्वारा 351 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

On the basis of the survey, 30,000 families with income below 50,000 have been identified. Besides this, 18,000 more families with income less than 1 lakh have also been identified. A team of six departments has been constituted to plan the annual income of these 48,000 families to 1 lakh, the team would be headed by the Social Justice Department. Soon after contacting these families, their employment will be started.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उज्जवला योजना हो, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हो या अटल किसान कैंटीन की बात हो ये सभी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश में प्रत्येक परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपये से ज्यादा करना है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से सर्वे कराया गया है। सर्वे के आधार पर 50 हजार से कम आमदनी वाले 30 हजार परिवार चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा 1 लाख से कम आमदनी वाले 18 हजार और परिवार चिन्हित किए गए हैं। इन 48 हजार परिवारों की सालाना आमदनी 1 लाख करने की योजना बनाने के लिए 6 विभागों की टीम गठित की गई है, जिसका नेतृत्व सामाजिक न्याय विभाग करेगा। जल्द ही इन परिवारों से संपर्क कर इनके रोजगार शुरू कराए जाएंगे।

राशन वितरण में किया भ्रष्टाचार खत्म

मनोहर लाल ने कहा कि अक्सर शिकायतें आती थी कि राशन नहीं मिल रहा। इस पर रोक लगाने के लिए बॉयोमीट्रिक व्यवस्था की गई। अब बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही राशन मिलता है। इससे चोरी और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगी है।

प्रदेश में सवा करोड़ लोगों को निशुल्क राशनः डिप्टी सीएम

Haryana Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala said ensuring that no one sleeps empty stomach is the utmost priority of the State Government and for this adequate arrangements have been made to provide free ration to 1.25 crore people of 27 lakh families by the State Government during the COVID-19 period.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खाली पेट न सोए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोविड काल के दौरान 27 लाख परिवारों के सवा करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने की व्यवस्था की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन वन कार्ड योजना को मूर्त रूप देते हुए अन्य प्रदेशों के 17 हजार परिवारों को बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद राशन वितरित किया गया। हरियाणा में अब कहीं पर भी बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद पात्र परिवार राशन प्राप्त कर सकता है।

इस मौके पर सांसद रत्नलाल कटारिया, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े सहित वरिष्ठ नेता व अधिकारी उपस्थित रहे।

Chief Minister went to the village and distributed ration

 

After the State-Level 'Annapurna Utsav', Chief Minister reached Haripur village near Panchkula Sector 4 and distributed ration in bags to the eligible families there.

मुख्यमंत्री ने गांव में जाकर किया राशन वितरण राज्यस्तरीय 'अन्नपूर्णा उत्सव' कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला सेक्टर 4 के पास स्थित हरिपुर गांव में पहुंचे और वहां पर पात्र परिवारों को थैलों में राशन वितरित किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads