महिला विंग की जिला महासचिव सुखबीर कौर ने कहा कि किसान 8 महीने से अधिक समय से तीन कृषि कानूनो के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. वह अपने अधिकारों की लड़ाई लउ़ रहे है..
रादौर NEWS। 3 कृषि कानूनो
को रद्द करवाने की मांग को लेकर चलाएं जा रहे किसान आंदोलन में समर्थन मांगने के
लिए भाकियू की ओर से शनिवार को अनाज मंडी गेट के समीप किसान एकत्रित हुए। किसानों ने सड़क किनारे श्रृखंला बनाकर हाथों में बैनर लेकर
सरकार विरोधी प्रदर्शन किया और राहगीरों से होरन बजाकर समर्थन मांगा।
इस अवसर पर महिला विंग की जिला महासचिव
सुखबीर कौर ने कहा कि किसान 8 महीने से अधिक समय से तीन कृषि कानूनो के खिलाफ आंदोलन कर रहे
है। किसानों ने न गर्मी की परवाह की न सदी बारिश की। लगातार वह अपने अधिकारों की
लड़ाई लउ़ रहे है। लेकिन किसान विरोधी सरकार उनकी इस मांग को अनदेखा कर अपनी
हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। सरकार पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है।
तीन कृषि कानून किसानों को बर्बाद करने का
कानून है। लेकिन सरकार किसानों को इसके झूठे फायदे गिनवाकर उन्हें गुमराह करने का
प्रयास कर रही है। तीनों कृषि कानूनो के खिलाफ पूरे देश का किसान एकजुट है और जब
तक यह कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक वह पीछे हटने वाले नहीं है। इस अवसर पर
सुरजीत गुमथला, राजेश सलूजा, करनैल सिंह, बलविंद्र, सुरेंद्र चौंगावा, विशाल ढांडा इत्यादि उपस्थित थे।