जिले में उपमंडल स्तर के गांवों में मनाया जायेगा तीज महोत्सव
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में उपमंडल स्तर पर बडे-बडे गांवों में तीज महोत्सव का आयोजन 10 व 11अगस्त 2021 को बडे धूमधाम से किया जाएगा। जिला यमुनानगर में भी यह तीज उत्सव 10 व 11 अगस्त को जगाधरी उपमंडल के गांव परवालो, बिलासपुर उपमंडल के गांव बिलासपुर में तथा रादौर उपमंडल के गांव खुर्दबन में किया जाएगा।
जानकारी देते हुए उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उपमंडल स्तर के गांवों में तीज महोत्सव मनाने का अहम निर्णय लिया है और हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस तीज महोत्सव को मनाने के लिए पत्र भी जारी कर दिया है और उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के साथ तीज महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए विडियों कांफ्रैंस के माध्यम से भी दिशा-निर्देश दिए है।
उपायुक्त ने बताया कि 2 दिन 10 व 11 अगस्त 2021 को जगाधरी उपमण्डल के गांव परवालो, बिलासपुर उपमंडल के गांव बिलासपुर में तथा रादौर उपमंडल के गांव खुर्दबन में तीज महोत्सव को मनाने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है जिनके द्वारा तीज महोत्सव को मनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जाने के लिए कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि तीज महोत्सव में झूलों का विशेष प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीज महोत्सव में ग्रामीण महिला उद्यमियों को जुटाने और उनकी पहचान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य तीज उत्सव में अपने हाथ से बनाए सामान का प्रदर्शन व बिक्री कर सकेंगी और स्वयं सहायता समूहो के सदस्यों द्वारा खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इसके साथ-साथ मेंहदी, चूडिय़ों तथा महिलाओं के मेकअप के सामान के स्टाल के साथ-साथ फिरनी, घेवर तथा अन्य मिठाईयों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि तीज उत्सव के दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को तीज महोत्सव में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है और हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं व महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा विशेष स्टाल लगाने के लिए प्रोत्साहित व सहायता की जाएगी।