गांव झाड़चंदना निवासी एक व्यक्ति ने सांगीपुर निवसी एक व्यक्ति पर उसकी 10 टायरा गाड़ी चुराने व उसे जातिसूचक शब्द कहते हुएं जाने से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
पुलिस को दी शिकायत में सुमेरचंद निवासी झाड़ चंदना
ने बताया कि उसे एक ट्रक खरीदना था। जिसके के लिए उसने सुभाष से सपंर्क किया।
सुभाष ने सांगीपुर निवासी इन्द्रजीत से एक 10 टायरा ट्रक 4 लाख 80 हजार रूपएं के एग्रीमेंट पर खरीदा था।
जिसमें उसने सुभाष से लेने की बात की तो उसने सुभाष को 2 लाख 40 हजार रूपएं
दिएं और यह पैसे उसने इन्द्रजीत को दे दिएं। जिसके बाद उसने करीब डेढ लाख रूपएं के
टायर भी डलवाएं वहीं उसे नाम करवाने के लिए एजेंट को 50 हजार रूपएं भी
इन्द्रजीत के कहने पर दिएं। 10 जनवरी 2020 को उसने इस ट्रक को ठीक करवाने के लिए रवि मिस्त्री के पास खड़ा
कर दिया। लेकिन 11 जनवरी की रात्रि इंद्रजीत उस ट्रक को चोरी से वहां से ले गया।
सुबह जब उन्हें इस बारे जानकारी लगी तो उन्हें ट्रक के इंद्रजीत के पास होने का
पता चला। जब वह सुभाष को लेकर उसके पास पहुंचा तो उसने ट्रक देने से मना कर दिया
और उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट
व धारा 506 के तहत मामला
दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।