Karnal- Khelo Haryana: खेल प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन, विजेता खिलाडिय़ों को अतिथियों ने किया पुरस्कृत
city life haryanaAugust 29, 2021
0
खेल
जीवन का अभिन्न अंग है.
खेलों से बच्चों का जहां शारीरिक विकास होता है. वहीं
अनुशासनऔर नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता भी
उत्पन्न होती है.
करनाल NEWS।खेलो
हरियाणा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर इंद्री के एसडीएम सुमित सिहाग ,भाजपा के जिलाध्यक्ष
योगेन्द्र राणा, मेयर रेणू बाला गुप्ता,
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष
सतीश राणा, भाजपा नेता प्रवीन लाठर तथा खेल विभाग के अधिकारियों ने विजेता
खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बधाई दी। इस अवसर पर अतिथियों ने
अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन
अर्पित किए।
इस अवसर पर एसडीएम सुमित सिहाग ने
विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से बच्चों
का जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं अनुशासनऔर नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता भी
उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के
लिए गांव स्तर पर खेल स्टेडियम, कोच की तैनाती तथा खेलों से संबंधी अन्य सुविधाएं प्रदान की जा
रही है ताकि हरियाणा के युवा खेलों से जुडक़र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के
खेलों में पदक लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने खेलो हरियाणा
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिन
खिलाडिय़ों ने अव्वल स्थान हासिल किए है,
वह अन्य खिलाडिय़ों के लिए
प्रेरणास्त्रोत बनकर कार्य करे और जो खिलाड़ी इस बार असफल रहे है, वे अन्य खेल
प्रतियोगिताओं में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ परिश्रम करे।