Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- अनिल विज की हरियाणा के थानेदारों के लिए चेतावनी…अपने आप को सुधार लें…वरना.?

Haryana Home Minister, Anil Vij today conducted a surprise inspection of Sector-5 Police Station in Panchkula and ordered the suspension of four police personnel on the spot for dereliction of duty. The four police personnel who have been suspended include Police Station In-charge (SHO) Lalit Kumar, Munshi Dimple, Night Munshi Ajay and Police Inspector Mandeep.

 Haryana Home Minister, Anil Vij 


चंडीगढ़ NEWS  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज पंचकूला के सैक्टर-5 पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और डयूटी में कोताही बरतने पर चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश मौके पर ही दे दिए। जिन चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) ललित कुमार, मुंशी डिम्पल, नाईट मुंशी अजय और पुलिस इंस्पैक्टर मंदीप शामिल हैं। इसके अलावा, विज ने एक अन्य शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए।

पंचकूला पहुंचे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

सेक्टर 5 पुलिस थाने में किया औचक निरीक्षण

रेड से पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप

थाने में रोजनामचा रजिस्टर और हाजिरी रजिस्टर सहित तमाम रजिस्टरों की कर रहे जांच

अधिकारियों से किया जा रहा है जवाब तलब

डयूटी में कौताही बरतने पर चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश मौके पर ही दिए

विज ने एक अन्य शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी दिए आदेश

हैरानी की बात है कि सैक्टर-5 के पुलिस थाना में कोई संतरी तक नहीं

एक महीने की एफआईआर की एक्शन-टेकन रिपोर्ट तलब

जहर खाने वाले होमगार्ड के जवान की अर्जी पर तुरंत कार्यवाही करने के दिए आदेश

After a surprise inspection, Vij while interacting with the mediapersons said that many cases have been received from the police station wherein the complaint has not been registered by the munshi. Apart from this, similar complaints have also been found from the night munshi wherein the munshi was without uniform at the police station, who have been suspended.

औचक निरीक्षण के उपरांत विज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पुलिस थाना में जो मुंशी तैनात है उसके पास से बहुत सारी दर्खास्तें मिली हैं, जिनको पंजीकृत नहीं किया गया। इसके अलावा, जो नाइट मुंशी है उसके पास से भी दर्खास्तें मिली हैं और यह बिना वर्दी थाना में घुम रहा था, जिन्हें निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस थाना से जाली करंसी भी मिली है, जो बैंक ने थाना में जमा कराई है और बहुत दिनों से इस मामले को दर्ज नहीं किया गया। इसके अलावा, पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) के कार्यालय से बहुत से आवेदन मिले हैं जिनके पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए थाना प्रभारी (एसएचओ), मुंशी और नाइट मुंशी को उन्होंने निलंबित कर दिया है।

Vij said that in this police station no information with regard to leaving and arrival of any employee is maintained. He said that it is also surprising that there is no guard in this police station.

विज ने बताया कि इस पुलिस थाना में किसी भी कर्मचारी की कोई रवानगी नहीं दिखाई जाती और यहां कौन आता है और कौन चला जाता है, कुछ पता नहीं लगता। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह भी है कि इस पुलिस थाना में कोई संतरी तक नहीं है और इंस्पैक्टर द्वारा लिखित-पढत तक भी नहीं की गई है।

The Home Minister said that "I have sought Action-Taken Report of FIR for one month. Vij said that apart from this, "I and Commissioner of Police, Panchkula have also sought information about 143 FIRs, which have not been investigated or processed, and then it was informed verbally that the search has been done in this regard. But what action was taken with regard to the FIR and how many people were arrested, including cases involving heinous crimes, harassment, intimidation, etc., such offenses, which are pending for months and on which no action has been taken have been sought.

गृह मंत्री ने कहा कि ‘‘मैंने एक महीने की एफआईआर की एक्शन-टेकन रिपोर्ट मांगी है। विज ने बताया कि इसके अलावा, ‘‘मैंने और सीपी, पंचकूला ने 143 एफआईआर के बारे में, जिनका अनुंसधान या कार्यवाही नहीं हुई है, उसकी भी जानकारी मांगी है, तो मौखिक तौर पर बताया गया है कि तलाशी की कर दी गई है, लेकिन बकाया एफआईआर की क्या कार्यवाही की, कितने लोग पकड़े। जिनमें जघन्य अपराध, उत्पीड़न, धमकाना व धमकी इत्यादि इस प्रकार के अपराध शामिल है, जो महीने से लंबित है और जिन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है’’

विज ने बताया कि ‘‘मैंने एक शिकायतकर्ता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ये व्यक्ति गंभीर आरोप लगाकर पुलिस का नाजायज फायदा उठा रहा है’’। उन्होंने बताया कि ऐसे कई मामलों के बारे में पुलिस आयुक्त और डीसीपी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

होमगार्ड जवान द्वारा जहर खाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान ने जो एफआईआर दर्ज करवाई थी, उसके ऊपर तुरंत कार्यवाही करने के आदेश उन्होंने दिए हैं।

Responding to a question regarding the consumption of poison by the Home Guard jawan, he said that he has ordered immediate action against the FIR lodged by the Home Guard jawan.

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads