Radaur- अनियंत्रित होकर बेकरी में घुसी कार, टला बड़ा हादसा
city life haryanaAugust 02, 2021
0
बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही कार-अनियंत्रित होकरगायत्री बेकरी की दुकान में जा घुसी. वहींगायत्री बेकरी के मालिक का बेटा साहिल पुजारा कार की चपेट में आकरबुरी तरह से घायल हो गया. कारकी चपेट में आकर 2 कारे व 2 बाइकबुरी
तरह से क्षतिग्रस्त हुई..
रादौर NEWS।बुबका रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और एक बेकरी
के बाहर खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससें उस समय कार में बैठे एक युवक भी
घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दुकान के बाहर लगी सीढ़ीयों का पत्थर भी टूट
गया। लेकिन गनीमत रहीं कि कार में सवार युवक को कोई चोट नहीं आई लेकिन उसकी कार
पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।इस
दौरान अनियंत्रित हुई होंडासिटी कार की चपेट में आकर 2 कारे
व 2 बाइकबुरी
तरह से क्षतिग्रस्त हुई।
गायत्री बेकरी के संचालक राजकुमार पुजारा ने बताया
कि उसका बेटा साहिल कहीं जाने के लिए दुकान के बाहर कार में बैठा हुआ था। तभी एक
तेज रफ्तार कार उनकी दुकान की ओर आई और बाहर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार
को गांव बापौली का एक युवक चला रहा था। जिससे बाहर खड़ी कार में सवार साहिल को
काफी चोटे आई। टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर मारने वाली कार भी बुरी तरह से
क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उनकी दुकान की सीढिय़ों पर लगा पत्थर भी टूट गया।
सौभाग्य से बाहर खड़ा कोई व्यक्ति कार की
चपेट में नहीं आया। जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की सूचना पुलिस को दी
गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की सूचना मिलने के बाद 112 नंबर
पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंचीऔर
मामले की जांच की। दोपहर को लगभग 2 बजे शहर के बुबका रोड परगांव
बापौली का एक युवक मेन बाजार की ओर से कार में बुबका चौक की ओर जा रहाथा।
तभी अचानक युवक ने जब ब्रेक लगाने की कोशिश की तो गलती से युवक से रेसका
पैडल दब गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर गायत्री बेकरी में जा घुसी।