मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की गई थी. लेकिन जिला यमुनानगर के नगर योजनाकार अधिकारी ने सरकार की इस घोषणा को दो दिन बाद ही ठेंगा दिखाते हुए गरीब लोगों की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य किया.
रादौर NEWS। एक दिन पहले रादौर में नगर योजनाकार विभाग की ओर से की गई कार्रवाई पर रादौर विधायक बिशनलाल सैनी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अवैध कालोनियों को वैध करने की घोषणा केवल मात्र एक ढ़कोसला है। विभाग की ओर से रादौर में की गई कार्रवाई से एक बात और साबित हो रही है कि सरकार का अधिकारियों पर कोई दबाव नहीं है। इसलिएं तो मुख्यमंत्री की घोषणा अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखती। विधायक गुरूवार को अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।
विधायक बीएल सैनी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की गई थी। लेकिन जिला यमुनानगर के नगर योजनाकार अधिकारी ने सरकार की इस घोषणा को दो दिन बाद ही ठेंगा दिखाते हुए गरीब लोगों की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि एक ओर तो बीजेपी के नेता इस बात के लिए मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए सरकार का गुणगान कर रहे है वहीं दूसरी ओर अधिकारी सरकार के इस फैसलें को खुलेआम चैलेंज कर रहे है।
अगर सरकार सही मायनों में अपनी घोषणा पर अडिग है तो
लोगों के घरों की नींवो व दीवारों को तोडऩे वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी
चाहिएं और उन लोगों को मुआवजा देना चाहिएं जिनका अधिकारी ने नुकसान किया है। अगर
सरकार ऐसा नहीं करती तो जिस प्रकार से रादौर नगर पालिका के अंदर पीला पंजा चलाकर
लोगों की संपत्ति का नष्ट करने का कार्य अधिकारियों ने किया है ठीक उसी प्रकार
यहां की जनता आगामी चुनावों में सरकार का नाश करने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर गुरमीत सढूरा, रमेश राणा, रणधीर अलीपुरा, अजय कुमार, रजत जयपुर, हुकुमचंद, दीपचंद, धनेंद्र व रूपचंद
इत्यादि उपस्थित थे।
.png)


