Actor Sidharth Shukla passed away at the age of 40. Dr. Sukhdeve of Cooper Hospital said that the actor was brought dead to the hospital. Investigation and post mortem is still yet to begin, as the police finished the rest of the procedures. Hospital said that he took some medicine before sleeping and didn't wake up.
बिग
बॉस 13 से
उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली। उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज
गिल के साथ काफी पंसद किया गया। दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी
नज़र आए थे।
इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नज़र आए थे। उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट भी किया था।
2008
में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरीयल बाबुल का अंगना छूट ना सीरीयल से किया था।
सिद्धार्थ
शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के हिंदु ब्राहम्ण परिवार में हुआ था। अपने
मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था।
पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने किसी भी तरह की शंका व्यक्त नहीं की
है। हालांकि अब भी परिवार और पुलिस पोस्टमार्टम में क्या आता है, इसका इंतजार कर रहे हैं। कूपर
अस्पताल के डॉक्टर शिवकुमार पोस्टमार्टम करेंगे. कूपर अस्पताल के डॉक्टर निरंजन ने
सिद्धार्थ की जांच की थी। डॉक्टर निरंजन ने ही करीब 10.30 बजे पर उन्हें 'डेथ बिफोर अराइवल' घोषित किया था।