Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

NEWS Desk- एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

Actor Sidharth Shukla passed away at the age of 40. Dr. Sukhdeve of Cooper Hospital said that the actor was brought dead to the hospital. Investigation and post mortem is still yet to begin, as the police finished the rest of the procedures. Hospital said that he took some medicine before sleeping and didn't wake up.


न्यूज़ डेक्स
NEWS बॉलीवुड जगत से बहुत ही दुखद खबर है टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई है सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है हार्ट अटैक के बाद आज उन्हें मुंबई के ब्रीच कूपर अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई


सिद्धार्थ शुल्का को टीवी सीरियल बालिका वुध से पॉपुलैरिटी मिली
उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए  


Bigg Boss 13 winner, Sidharth Shukla made his acting debut with Hindi TV shows, Balika Vadhu, India’s Got Talent and Jhalak Dikhla Ja. Apart from several TV shows, he was also seen in Bollywood movie, starring Alia Bhatt and Varun Dhawan Humpty Sharma Ki Dulhania. Watch.

बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ काफी पंसद किया गया दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नज़र आए थे

इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नज़र आए थे उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट भी किया था

2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरीयल बाबुल का अंगना छूट ना सीरीयल से किया था

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के हिंदु ब्राहम्ण परिवार में हुआ था अपने मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था   

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने किसी भी तरह की शंका व्यक्त नहीं की है हालांकि अब भी परिवार और पुलिस पोस्टमार्टम में क्या आता है, इसका इंतजार कर रहे हैं कूपर अस्पताल के डॉक्टर शिवकुमार पोस्टमार्टम करेंगे. कूपर अस्पताल के डॉक्टर निरंजन ने सिद्धार्थ की जांच की थी डॉक्टर निरंजन ने ही करीब 10.30 बजे पर उन्हें 'डेथ बिफोर अराइवल' घोषित किया था  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads