कांग्रेस का प्रदर्शन
जिला सचिवालय में प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी विधायक.
प्रदर्शन में रघुबीर कादियान, गीता भुक्कल, कुलदीप वत्स थे शामिल.
पुलिस ने बेरिगेट्स लगाकर विधायको को अंदर जाने से रोका.
पुलिस व विधायको में कई देर बेरिगेट्स हटाने को लेकर होती रही बहस.
बादली विधायक कुलदीप वत्स बोले, डीसी को कहो बेरिगेस्ट्स लगवाकर टकराव चाहते है क्या.?
भुक्कल बोली, सरकार के आदेश पर लगाए गए बेरिगेस्ट्स.
कहा, प्रशासन ने बेरिगेट्स लगाकर की घटिया हरकत.
प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार की कठपुतली नही बनना चाइये...प्रशासन को सही समय पर सही फैसले लेने चाहिए..
भुक्कल बोली हम, सरकार से फिर भी अपील करते है कि अपने मन की बात करने की बजाय किसानों के मन की बात सुने सरकार.
कांग्रेसी विधायक लगातार बेरिगेट्स हटाने की करते रहे मांग, लेकिन पुलिस बेरिगेट्स लगाकर डटी रही.
बाद में ज्ञापन लेने पहुंचे डीसी श्यामलाल पुनिया ने हटवाए बेरिगेट्स.
जेजेपी व इनेलो नेताओ पर भी बोली भुक्कल.
कहा, अजय, चौटाला, अभय चौटाला व दुष्यन्त चौटाला को देवीलाल का नाम लेना बंद कर देना चाइये.
अगर ये नेता किसान हितेषी है तो सरकार से समर्थन वापिस लेकर बीजेपी सरकार को तोड़ना चाइये.
कांग्रेस की तरह जेजेपी व इनेलो को भी किसानों के साथ खड़ा रहना चाइये.
करनाल एसडीएम के तबादले पर बोली भुक्कल.
कहा, करनाल एसडीएम का तबादला नही उन्हें नोकरी से बर्खाश्त करना चाइये.
ये भी पढ़ें: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन 
 
.png)








 
 
 
 
 

 
 
 
