Radaur- गुमथला राव: टीबी से बचाव के लिए चला जागरूकता अभियान
city life haryanaSeptember 05, 2021
0
‘ग्रामीण
भी हुए खुश’
रादौर NEWS।महाराजा अग्रसेन
सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गुमथला राव में टीवी जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बच्चों को
टीवी की बीमारी को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6वी से 12वी कक्षा तक के
बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें छात्रों ने टीवी की
बीमारी को चित्रों के माध्यम से दर्शाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डॉ. सुदेश बंसल
ने टीवी की बीमारी व उसके लक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा
कि 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी होना ,वजन का कम होना ,शाम के समय बुखार
होना, रात के समय पसीना आना आदि टीवी की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।
इसीलिए हमें अपना ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहना चाहिए ।इस
अवसर पर प्रियंका, विशा कांबोज,
सुमन, शिवानी, वृंदा अरोड़ा, मनीष और धर्मवीर
इत्यादि उपस्थित थे।