पौधरोपण अभियान चलाया
ये भी पढ़ें: Radaur- पूर्व छात्र मिलन समारोह में साझा किए अनुभव
एसके जिंदल ने कहा कि वर्तमान समय में
पर्यावरण को सुधारने का सबसे सरल तरीका है पौधारोपण। धरती के संतुलन को बनाए रखने
के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करना आवश्यक है। ताकि आने वाली पीढ़ी को साफ स्वच्छ
वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या जिस प्रकार बढ़ रही
है अगर यह स्थिति रही तो आने वाले दिनों में समस्या और अधिक गंभीर हो जाएगी और आने
वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे अगर इस समस्या से हमें बचना है
तो हमें न केवल अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे बल्कि उनके संरक्षण का प्रण लेना
होगा। संजय पुंडीर ने इस अभियान के माध्यम से ग्राम वासियों को पौधे लगाने के लिए
प्रेरित किया। इस अवसर पर पलविंद्र, विनोद, कर्मसिंह, सुभाष, वाजिद, जरनैल सिंह, योगेश इत्यादि
उपस्थित थे।
YouTube चैनल सब्सक्राइब करें