Radaur- पूर्व छात्र मिलन समारोह में साझा किए अनुभव
city life haryanaSeptember 04, 2021
0
पूर्व छात्र मिलन
समारोह
रादौर NEWS।जेएमआईटी कॉलेज रादौर मेंआज पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के अनेक पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया और
अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया।कार्यक्रम में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संचालन ऋषि शर्मा व राजीव
बंसल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में एलुमनाई इंचार्ज राजीव बंसल एलुमनाई सेल की
जानकारी देते की। संस्थान के निदेशक डॉ संजीव गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए
कहा कि छात्र हमारी धरोहर हैं। संस्थान सभी छात्रों का आभारी हैं जिनके उत्कृष्ट
प्रदर्शन से समूचा देश उन पर गर्व करता हैं। पूर्व छात्र प्रीत यादव ने अपने अनुभव
साझा करते हुए कहा कि वे विप्रो में कार्यरत है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया
कि वह संस्थान को अपने सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहें। छात्र पंकज कुमार जो आई
आई टी गौहाटी में कार्यरत है ने संस्थान के छात्रों को शोध कार्य में सहायता की
बात कही। संस्थान के निर्देशक ने छात्रों से अपील की कि वे अपने जेएमआईटी के
वर्तमान छात्रों के साथ मिलकर नए प्रोजेक्ट बनाएं और उन्हें स्वावलंबी बनने में उनकी
मदद करें। पूर्व छात्र संजीव बजाज ने अपने अनुभव बताते हुए, छात्रों को नये कौशलों में निपुण होने के लिए प्रेरित
किया। सभी छात्रों ने माना कि वर्तमान समय हम सभी को साथ जुडऩे की आवश्यकता है। इस
अवसर पर संस्थान के एलुमनाई सेल के प्रभारी रजनीश चौधरी , मनिंदर सिंह, विपुल गुप्ता, राखी शर्मा, सोनिया सैनी, राहुल शर्मा व कॉर्डिनेटर राजीव बंसल उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक डॉ संजीव गर्ग ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।