𝑯𝒂𝒓𝒚𝒂𝒏𝒂'𝒔 𝑴𝒂𝒏𝒊𝒔𝒉 𝑵𝒂𝒓𝒘𝒂𝒍 𝒘𝒊𝒏𝒔 𝒈𝒐𝒍𝒅 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍 𝒂𝒏𝒅 𝑺𝒊𝒏𝒈𝒉𝒓𝒂𝒋 𝒘𝒊𝒏𝒔 𝒔𝒊𝒍𝒗𝒆𝒓 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒎𝒊𝒙𝒆𝒅 50 𝒎𝒆𝒕𝒆𝒓 𝒑𝒊𝒔𝒕𝒐𝒍 𝒆𝒗𝒆𝒏𝒕 𝒂𝒕 𝒕𝒉𝒆 𝑻𝒐𝒌𝒚𝒐 𝑷𝒂𝒓𝒂𝒍𝒚𝒎𝒑𝒊𝒄𝒔. 𝑻𝒉𝒆 𝑪𝒉𝒊𝒆𝒇 𝑴𝒊𝒏𝒊𝒔𝒕𝒆𝒓, 𝑴𝒂𝒏𝒐𝒉𝒂𝒓 𝑳𝒂𝒍 𝒉𝒂𝒔 𝒆𝒙𝒕𝒆𝒏𝒅𝒆𝒅 𝒄𝒐𝒏𝒈𝒓𝒂𝒕𝒖𝒍𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒔 𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒆𝒎 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒊𝒔 𝒂𝒄𝒉𝒊𝒆𝒗𝒆𝒎𝒆𝒏𝒕 𝒂𝒏𝒅 𝒂𝒏𝒏𝒐𝒖𝒏𝒄𝒆𝒅 𝑹𝒔. 6 𝒄𝒓𝒐𝒓𝒆 𝒂𝒏𝒅 𝑹𝒔. 4 𝒄𝒓𝒐𝒓𝒆 𝒑𝒓𝒊𝒛𝒆 𝒎𝒐𝒏𝒆𝒚 𝒂𝒍𝒐𝒏𝒈 𝒘𝒊𝒕𝒉 𝒈𝒐𝒗𝒆𝒓𝒏𝒎𝒆𝒏𝒕 𝒋𝒐𝒃𝒔 𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒆 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍 𝒘𝒊𝒏𝒏𝒆𝒓𝒔.
-आगामी तीन वर्षों में प्रदेश के हर युवा को देंगे रोजगार
-एक ओर इंद्र देवता बरसा रहे पानी दूसरी ओर सरकार खिलाडिय़ों पर कर रही धन वर्षा
-पैरालंपिक में हरियाणा के छह पदक, 25 करोड़ का ईनाम राशि बरसाई
- हरियाणा को बनायेंगे खेलों का हब, गांव-गांव को खेल केंद्र बनाने का प्रयास
- खेवड़ा गांव को दी विकास की सौगात, सभी 27 मांगें करेंगे पूरी: मुख्यमंत्री
- खेवड़ा के लाल सुमित आंतिल का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया अभिनंदन
- नेवर गिव अप सुना था पढ़ा था, सुमित के रूप में आज देख भी लिया
The Chief Minister said that as per its sports policy, Haryana Government is giving awards, government jobs and other facilities to Paralympic players on par with other sportspersons. He said that the sports policy of the State Government is being appreciated in the world and it is a matter of pride that the players of Haryana are bringing India's name on the world map.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत में हरियाणा को खेलों का हब बनाया जाएगा, जिसके लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए एक-एक खिलाड़ी पर ध्यान देना होगा। खेल नीति बेहतरीन बनाई गई है जिसमें खिलाडिय़ों के लिए नौकरी भी है और सुविधाएं भी हैं। स्कूलों में खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं जिनकी संख्या 𝟐𝟎𝟎 से बढक़र 𝟓𝟎𝟎 पर पहुंच गई है, जिन्हें अब पुन: प्रारंभ किया जाएगा। कोरोना काल में इन्हें बंद रखना पड़ा। खेलों में बच्चों की रूचि बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसमें खेलो हरियाणा की विशेष भूमिका रही है। इस बार खेलो इंडिया का आयोजन हरियाणा में फरवरी-𝟐𝟎𝟐𝟐 में किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के खिलाड़ी सर्वाधिक पदक प्राप्त करें इसके लिए तैयारियां की गई है। खेल अकादमी व होस्टल स्थापित किये गये हैं। प्रदेश के 𝟏𝟑 जिलों में स्पोर्टस एक्सीलेंस सेंटर बनाये गये हैं। राज्य के 𝟔𝟓𝟎 गांंवों में खेल स्टेडियम स्थापित किये गये हैं तथा खंड स्तर 𝟕𝟎-𝟖𝟎 स्टेडियम और जिला स्तर के 𝟐𝟐 खेल स्टेडियम स्थापित किये गये हैं। हमें विश्व स्तर व ओलंपिक में बड़े देशों से मुकाबला करना है, जिसके लिए एक-एक गांव को खेल केंद्र के रूप मेें विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को
विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रभावी कदम बढ़ाये गये हैं, जिसके लिए परिवार
पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं। इससे अति जरूरतमंद परिवारों का आंकड़ा तैयार किया जा
रहा है, जिनकी आय को बढ़ाने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। किसानों को
प्रोत्साहन देने में भी हरियाणा सरकार पीछे नहीं है। राज्य सरकार 10 फसलों की खरीद कर रही
है जबकि पड़ोसी राज्य मात्र दो फसलों की खरीद करता है। हरियाणा में सब्जी व फल
उत्पादक किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए भावांतर योजना लागू की गई है। उन्होंने
कहा कि खादर के इस क्षेत्र में तो जमीन सोना उपजाती है। यहां के किसान ग्रीन हाऊस
बनाकर सोना उपजाने का काम कर रहे हैं,
जो अनुकरणीय है। इसी प्रकार शिक्षा को
मजबूती देने के लिए 150 माडल संस्कृति स्कूल स्थापित किये गये हैं, जिनकी मांग बढ़ गई
है। आने वाले समय में माडल संस्कृति स्कूलों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी।
मांगेे:- राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को गांव की ओर से मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें शामिल सभी 𝟐𝟕 मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चाहे मांग 𝟏𝟎 लाख की हो अथवा 𝟏𝟎 करोड़ की, सबको पूरा किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियम (सभी सुविधाओं सहित) की मांग पूरी करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि गांव जमीन मुहैया करवा देगा। बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गांव में पीएचसी की स्थापना की जाएगी। खेवड़ा में 𝟐𝟒 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाएगी, जिसकेे लिए ग्रामीण पहले बकाया बिलों की अदायगी करें जिसके लिए उन्हें किश्त सुविधा दी जाएगी और पैनल्टी व ब्याज माफ किया जाएगा। गांव में साफ-सफाई, पेयजल, डे्रनेज, निकासी इत्यादि की व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री ने 𝟏𝟕 करोड़ रुपये (𝟑 करोड़ पेयजल व 𝟏𝟒 करोड़ सीवरेज के लिए) की राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि गांव का विकास शहरी तर्ज पर होना चाहिए। गांव में एक पार्क भी बनाया जाएगा। साथ ही 𝟏𝟗𝟑𝟓 में बनाये गये पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग का पुर्ननिर्माण (नई बिल्डिंग) किया जाएगा। खेतों के करीब 𝟏𝟒 रास्तों को पक्का करने के लिए उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दी। आईटीआई निर्माण की पूर्व घोषणा को उन्होंने जल्द पूरा करने की घोषणा के साथ विश्वास दिया कि नियमानुसार गांव के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। बैंक्वेट हॉल की चारदिवारी व शौचालय निर्माण के साथ सरकारी स्कूल में सोलर लाइट व आरओ सिस्टम इत्यादि मांगें पूरी करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि एनएच-𝟑𝟑𝟒 बी के साथ सर्विस रोड (𝟒𝟓𝟎 मीटर) को पूरा करवाया जाएगा, जिस पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी।
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने सुमित आंतिल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने नेवर गिव अप सिर्फ पढ़ा व सुना था, किंतु सुमित के रूप में आज आंखों से देख भी लिया। सुमित ने कभी हार नहीं मानी और विपरीत परिस्थितियों को मात देकर पैरालंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया वह भी हर रिकॉर्ड तोड़ कर। सुमित व उनके साथी खिलाडिय़ों से एयरपोर्ट मिले तो पूछा कि पहले और अब में क्या अंतर देख रहे हों तो सबका एक ही जवाब था कि अब पैरालंपियन खिलाडिय़ों को भी ऐबल खिलाडिय़ों की तरह देखा जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र हैं जिन्होंने ओलंपिक की भांति पैरालंपिक विजेताओं को भी 𝟔 करोड़, 𝟒 करोड़ व ढ़ाई करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान कर रहे हैं। बच्चों को खिलाड़ी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। खेल मंत्री ने माताओं का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को मोबाईल व जंक फूड से दूर रखकर खिलाड़ी बनायें। साथ ही उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे अपने माता-पिता की पहचान बनें। उन्होंने सुमित को प्रोत्साहित किया कि वे यहीं तक खुद को सीमित न रखें अपितु आसमान छूने के लिए आगे बढ़ें।
सांसद रमेश कौशिक ने सुमित व उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में खेलों को बहुत बढ़ावा दिया है। आज भी मुख्यमंत्री खराब मौसम के बावजूद सुमित का सम्मान करने के लिए पहुंचे हैं, जिसने दुनिया में तिरंगा फहराया है। गांव के सुमित ने ओलंपिक में स्वर्णिम आभा बिखेरी है तो यहां की बेटी सीमा आंतिल पूनिया ने ओलंपिक का सफर कई बार तय किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
विधायक:- गांव के साथ सुमित के अभिनंदन समारोह के संयोजक की भूमिका निभा रहे राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सुमित ने आज पूरे गांव को उत्सव मनाने का मौका दिया है, जिन्होंने गांव, जिला व प्रदेश तथा देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। इसके लिए हरियाणा की खेल नीति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देकर भेजा तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रोत्साहन देते आ रहे हैं।
गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पैरालंपिक की जीत ओलंपिक से बड़ी जीत है।
पूर्व मंत्री कविता जैन ने बधाई देते हुए कहा कि सुमित व उनकी माता मिसाल बनकर सामने आये हैं, जिनका संघर्ष किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में खेल-खिलाडिय़ों के लिए माहौल बनाया है जिसके सफल परिणाम मिल रहे हैं।
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा तथा जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया ने भी सुमित व उनकी माता-बहनों तथा ग्रामीणों को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इस मौके पर मीना नरवाल, सुमित्रा चौहान, आजाद नेहरा, रविंद्र दिलावर, निशांत छौक्कर, किरणबाला, कविता चौधरी, जसबीर दोदवा, डा. रामकिशन सरोहा, योगेशपानल अरोड़ा, प्रदीप सांगवान, अजीत आंतिल, बबीता दहिया, विजयपाल आंतिल, श्रीभगवान, परमवीर सैनी, माईराम कौशिक, अनिल ठाकुर, प्रोमिला मलिक, राजपाल सेवली, सुमित के चाचा सतबीर, जयभगवान ठेकेदार, ओलंपियन सीमा आंतिल व
अमित दहिया आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।