Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

न्यूज़ डेक्स : 𝐃𝐞𝐧𝐠𝐮𝐞 𝐤𝐚 𝐊𝐚𝐡𝐚𝐫 यमुनानगर के तीन मरीजों की 𝐏𝐆𝐈 चंडीगढ़ में मौत

 

जिले में डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या 4 हो गई है.



न्यूज़ डेक्स।।
यमुनानगर जिले में डेंगू से 𝟑 मरीजों की मौत हुई है। इन 𝟑 मरीजों का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। इनकी डेंगू की रिपोर्ट मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पास आई। जिसके बाद तीनों की डेंगू से मौत की पुष्टि की गई। तीनों मरने वाले लोग हुड्डा सेक्टर-𝟏𝟕, साढौरा व खारवन के रहने वाले हैं। अब जिले में डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या 𝟒 हो गई है।

डेंगू से 𝟑 लोगों की मौत होने की रिपोर्ट आई है। इनकी मौत दो से तीन सप्ताह पहले पीजीआई में हो चुकी है। अब तक 𝟒 मौत डेंगू से हो चुकी है। सात नए केस मंगलवार को मिले हैं। डेंगू होने पर तेज बुखार, बहुत तेज सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी आना और चक्कर आने लगते हैं- जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. सुशीला सैनी

इससे पहले थाना छप्पर एरिया में एक मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार को जिले में डेंगू के सात नए केस मिले हैं। इसी के साथ ही डेंगू के अब तक मिले मरीजों की संख्या 𝟖𝟗𝟗 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की डेंगू पर नियंत्रण पाने की सारी तैयारियां बौनी साबित हो रही हैं… डेंगू शहर और देहात में कहर बरपाता नजर आ रहा है।



ये भी पढ़ें..  














Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads