कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान - हम केवल जनता को जवाब दे, क्योंकि जनता ने जताया है भाजपा में भरोसा
कांग्रेस पार्टी विधानसभा और लोकसभा में हो चुकी है रिजेक्ट, कांग्रेस का काम केवल आपस में लड़ना
सोनीपत में हुए शराब घोटाले पर बोलते हुए कहा कि ईसकी जांच चल रही है
रोहतक | NEWS - रोहतक पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में रिजेक्ट हो चुकी है और जब तक जनता के हित की बात नहीं करेगी लोगों का आशीर्वाद उन्हें नहीं मिल सकता। सोनीपत शराब घोटाले पर बोलते हुए का इस मामले की जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी, सरकार अनियमितताओं को पकड़ती है और कानूनी कार्रवाई करती है। जेपी दलाल आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने कबड्डी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर बेवजह के आरोप लगाता है और भाजपा सरकार इन विपक्षियों को जवाबदेह नहीं हैं। उनकी सरकार उस जनता को जवाब देय है, जिन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में रिजेक्ट हो चुकी है। क्योंकि उनका काम सिर्फ आपस में लड़ना है और जब तक कांग्रेस पार्टी जनहित के बारे में नहीं सोचेगी इसी तरह से रिजेक्ट होती रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां अनियमितताएं होती हैं वहां पर सरकारी एजेंसियां व सरकार कार्रवाई करके उनको पकड़ती है और विपक्ष उसे बेवजह घोटाले का नाम दे देता है।
जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वह कबड्डी के खिलाड़ियों का भी उज्जवल भविष्य देखते हैं। वह कबड्डी के खिलाड़ियों को यह कहना चाहते हैं कि फोकस होकर अपने खेल पर ध्यान दें और उससे आपका भविष्य उज्जवल हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है और केंद्र तथा प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए अच्छी-अच्छी योजनाएं चला रही है।
READ ALSO - न्यूज़ डेक्स: 𝐃𝐞𝐧𝐠𝐮𝐞 𝐤𝐚 𝐊𝐚𝐡𝐚𝐫 यमुनानगर के तीन मरीजों की 𝐏𝐆𝐈 चंडीगढ़ में मौत