जोन एक के बाद अब जोन दो में शुरू होगा डोर टू डोर कचरा उठान का कार्य
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम के जोन 1 के बाद अब जल्द ही जोन 2 में डोर टू डोर कचरा उठान का कार्य शुरू किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। जोन दो से निकलने वाले कचरे का निस्तारण औरंगाबाद कचरा निस्तारण प्लांट में किया जाएगा। एजेंसी द्वारा इसके लिए प्लांट व मशीनरी लगा दी गई है। जल्द ही जोन दो से भी कचरा उठान का कार्य शुरू किया जाएगा। डोर टू डोर कचरा उठान व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने मंगलवार को औरंगाबाद व कैल कचरा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों कचरा निस्तारण प्लांट का जायजा लिया और दोनों एजेंसियों के पदाधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने दोनों एजेंसियों को कचरा उठाने वाले वाहनों (टिप्पर) की संख्या बढ़ाने, प्लांट में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कचरा ढोने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगाने, आरडीएफ का डिस्पोजल व कचरे से बनने वाले खाद की सेंपलिंग कराने के निर्देश दिए।
बता दें कि नगर निगम में 22 वार्ड है। 11-11 वार्डों के दो जोन बनाकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम किया जा रहा। जोन एक में कचरा कलेक्शन, शिफ्टिंग व निस्तारण का कार्य श्री श्याम एसोसिएशन एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। वहीं, जोन दो में यह कार्य आईएनडी सॉल्यूशन गुरुग्राम एजेंसी करेंगी। एजेंसी द्वारा औरंगाबाद कचरा निस्तारण प्लांट में मशीनरी लगा दी गई है। जिससे शहर से आने वाले कचरा से जैविक खाद तैयार की जाएगी। जल्द ही एजेंसी जोन दो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू करेंगी।
कंट्रोल कमांड सेंटर से रखी जाएगी हर वाहन पर नजर -
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले हर वाहन पर कंट्रोल कमांड सेंटर से नजर रखी जाएगी। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से वाहनों पर कंट्रोल किया जाएगा। एक क्लिक पर पता चलेगा कि इस समय टिप्पर कहां खड़ा है। यदि कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी किसी घर से कचरा नहीं लेंगे, तो इसका भी सेंटर के माध्यम से पता चल जाएगा।