Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- बारिश के मौसम में हादसों की वजह बन रहे हैं भ्रष्टाचार के गड्ढे : हुड्डा

“𝐓𝐡𝐞 𝐚𝐭𝐭𝐢𝐭𝐮𝐝𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐝𝐦𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨𝐰𝐚𝐫𝐝𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫𝐥𝐨𝐠𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐨𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐨𝐚𝐝𝐬 𝐜𝐚𝐧 𝐛𝐞 𝐠𝐚𝐮𝐠𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏 𝐌𝐋𝐀 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐉𝐢𝐧𝐝. 𝐎𝐧 𝐨𝐧𝐞 𝐡𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐚𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐫𝐚𝐯𝐞𝐥 𝐨𝐧 𝐝𝐚𝐧𝐠𝐞𝐫𝐨𝐮𝐬 𝐫𝐨𝐚𝐝𝐬 𝐟𝐢𝐥𝐥𝐞𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫, 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐡𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐢𝐧 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐫𝐞 𝐬𝐡𝐮𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐫𝐞𝐬𝐩𝐨𝐧𝐬𝐢𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐛𝐲 𝐛𝐥𝐚𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐞𝐚𝐜𝐡 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫,” 𝐡𝐞 𝐚𝐝𝐝𝐞𝐝.

Former Chief Minister, Bhupinder Singh Hooda 

चंडीगढ़ NEWS पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशभर से सामने आ रही जलभराव की तस्वीरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि हल्की सी बारिश ने एकबार फिर बीजेपी-जेजेपी सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी। जलभराव और सड़कों की खस्ता हालत का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जलमग्न सड़कों पर बने भ्रष्टाचार के गड्ढ़े हादसों की वजह बन रहे हैं। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां सड़कों व सीवरेज की हालत बेहतर हो। हिसार, जींद, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद से लेकर पंचकूला तक हर इलाके में गलियां नदियों में तब्दील हो गई हैं और सड़कें तालाब बन चुकी हैं।

Potholes’ of corruption are becoming the cause of accidents during rainy season

Government claims turned out to be false, streets turned into rivers, roads turned into ponds

Entire state is facing the problem of water logging

Govt has not yet given compensation for crops damaged due to waterlogging

The Leader of Opposition said after every rain, collapse of a sewerage system and water logging have become a common problem. “It not only impacts everyday life but also on the business and health of the people. The overflowing sewer water is inviting diseases as well as accidents.” he said.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर बारिश के बाद सीवरेज व्यवस्था ठप होना और जलभराव आम समस्या बन गई है। इसका असर सिर्फ आम जनजीवन ही नहीं बल्कि लोगों के कारोबार व स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।  ओवरफ्लो सीवर का पानी हादसों के साथ बीमारियों को भी न्यौता दे रहा है। लेकिन जलभराव और सड़कों की खस्ता हालत के प्रति सरकार व प्रशासन का रवैया कितना नकारा है, इसका अंदाजा जींद से बीजेपी विधायक के बयान से लगाया जा सकता है। एक तरफ लोग पानी से लबालब खतरनाक सड़कों पर आवागमन करने को मजबूर हैं, दूसरी तरफ सरकार में बैठे लोग एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

Hooda said due to excessive rains in many areas, the crops of farmers have also been damaged and more than 1500 complaints have been reported in Rohtak alone. He said the opposition has raised the demand for proper compensation for the damage caused to the crops due to the rains several times in the last few days before the government.

हुड्डा ने कहा कि कई इलाकों में ज्यादा बारिश की वजह से किसानों की फसलें भी खराब हुई हैं। अकेले रोहतक में 1500 से ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं। विपक्ष ने कई बार सरकार के सामने पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग उठाई। सरकार ने विधानसभा में गिरदावरी व मुआवजे की हांमी भरी थी लेकिन अबतक किसी किसान को मुआवजा नहीं दिया गया।

The former Chief Minister said government had agreed to a Girdawari and compensation to farmers who have suffered damage to their crops in the assembly, but till now no farmer has been given compensation. 

ये भी पढ़ें: Sonipat- युवा-जवान-किसान-खिलाड़ी के साथ हरियाणा सरकार : मनोहर लाल 

                                                        YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads