“शिक्षक दिवस’’
महाराजा अग्रसेन सीनियर सैकेंडरी
पब्लिक स्कूल गुमथला में शनिवार को टीचर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर प्री नर्सरी
से कक्षा तीसरी तक के बच्चों ने ऑनलाइन टीचर्स डे एक्टिविटी में भाग लिया और अपनी
माताओं के सहयोग से अध्यापकों के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर भेजे। चौथी से 12 वीं कक्षा तक के
सभी बच्चों ने अध्यापकों का तिलक कर कक्षा में प्रवेश करवाया। इस अवसर पर
अध्यापकों से केक भी कटवाया। कविताओं व डांस का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने सभी
अध्यापकों को टीचर्स डे की बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक डॉ सुदेश बंसल ने भी
अध्यापकों को टीचर्स डे की बधाई दी और अध्यापकों से बच्चों के उज्जवल भविष्य की
कामना की। मौके पर स्टाफ सदस्य अरुणा शर्मा, विशा कंबोज, मनीष, वृंदा, शिवानी, सुमन, प्रियंका, दिव्या, वंदना, अतिका निंशा, सुषमा पूजा व मीना
इत्यादि मौजूद थे।
YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-