Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- किसान जहां भारत बंद को सफल बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी पुलिस भी सख्त है

भारत बंद’’ 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆


रादौर
NEWS संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया गया भारत बंद रादौर क्षेत्र में केवल सड़क मार्ग जाम तक ही सीमित रहा। हालांकि किसान नेताओं ने बाजार में दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की लेकिन उनके बाजार से जाते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें फिर से खोल ली। किसान संगठनों के इस भारत बंद का कांग्रेस, इनेलों व कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने भी समर्थन किया और रादौर में मात सावित्री बाई फुले त्रिवेणी चौंक पर एसके मार्ग को जाम किया।

किसी भी अर्पिय घटना से निपटने के लिए थाना रादौर प्रभारी बलराज सिंह पुलिस बल के साथ किसानों के धरना स्थल पर ही मौजूद रहे.

वहीं, मुस्तफाबाद रादौर रोड़ पर किसानों ने खेड़ीलक्खा सिंह में चौंक पर जाम लगाया। एसके मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मार्ग डायवर्ट कर दिया गया था। लाड़वा की ओर से आने वाले वाहनों को गांव सांगीपुर की ओर से मोड़ दिया गया जबकि यमुनानगर की ओर से आ रहे वाहनों को अनाज मंडी चौंक पर गांव बापौली की ओर मोड़ा गया। किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और सरकार पर तानाशाही व किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। 

प्रदर्शन कर रहे भाकियू जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि पिछले 10 माह से अधिक से किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए है और काले कृषि कानूनों को रद् नहीं कर रही है। लेकिन किसान भी अपने अधिकारों की इस लड़ाई को जीत होने तक बंद नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में किसान आंदोलन को बल मिला है। किसानों के अलावा मजदूर, व्यापारी व दुकानदारों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है। 

इस अवसर पर जयपाल चमरोड़ी, धर्मबीर अमलोहा, जोगिंद्र, उदय कुंजल, विनोद डांगी, हाकम सिंह, सीटू नंबरदार, विजय पाल धानुपुरा, रोशनलाल, महीपालचमरोड़ी, शिवकुमार संधाला, प्यारेलाल तवंर व राजेश इत्यादि उपस्थित थे। 

ये भी पढ़ें:  हमारे खेतों की चीख और माटी की तड़प, तुम्हें सोने नही देगी : सुरजेवाला    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads