“भारत बंद’’। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
किसी भी अर्पिय घटना से निपटने के लिए थाना रादौर प्रभारी बलराज सिंह पुलिस बल के साथ किसानों के धरना स्थल पर ही मौजूद रहे.
वहीं, मुस्तफाबाद रादौर रोड़ पर किसानों ने खेड़ीलक्खा सिंह में चौंक पर जाम लगाया। एसके मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मार्ग डायवर्ट कर दिया गया था। लाड़वा की ओर से आने वाले वाहनों को गांव सांगीपुर की ओर से मोड़ दिया गया जबकि यमुनानगर की ओर से आ रहे वाहनों को अनाज मंडी चौंक पर गांव बापौली की ओर मोड़ा गया। किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और सरकार पर तानाशाही व किसान विरोधी होने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन कर रहे भाकियू जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि पिछले 10 माह से अधिक से किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए है और काले कृषि कानूनों को रद् नहीं कर रही है। लेकिन किसान भी अपने अधिकारों की इस लड़ाई को जीत होने तक बंद नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में किसान आंदोलन को बल मिला है। किसानों के अलावा मजदूर, व्यापारी व दुकानदारों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है।
इस अवसर पर जयपाल चमरोड़ी, धर्मबीर अमलोहा, जोगिंद्र, उदय कुंजल, विनोद डांगी, हाकम सिंह, सीटू नंबरदार, विजय पाल धानुपुरा, रोशनलाल, महीपालचमरोड़ी, शिवकुमार संधाला, प्यारेलाल तवंर व राजेश इत्यादि उपस्थित थे।