Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

NEWS Desk- हमारे खेतों की चीख और माटी की तड़प, तुम्हें सोने नही देगी : सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆

न्यूज़ डेक्स NEWS कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के भारत बंद का सोमवार को समर्थन किया और कहा कि तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए।

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, तुम किसानों को सड़कों पर ले आये हो, अब ये सैलाब हैं और सैलाब तिनकों से रूकते नहीं.. सोंधी ख़ुशबू की सबने क़सम खाई है, और खेतों से वादा किया है कि जब, जीत होगी तभी लौटकर जायेंगे” -गौहर रज़ा  इसलिए आज भारत बंद है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, लड़ाई लड़ेंगे फसलों की, अडिग रहेंगे, डटे रहेंगे, हे अहंकारी निर्दयी मोदी सरकार ! हमारे खेतों की चीख, और माटी की तड़प, तुम्हें सोने नही देगी। किसान के बेटे है, इस विराट आन्दोलन में तुम्हारे दमन, उत्पीड़न, हिंसा के खिलाफ सड़कों पर किसानों के साथ फसलों की लड़ाई लड़ेंगे।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद’’ का ऐलान किया था। कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है। देश के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान, पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसानों को भय है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रणाली खत्म हो जाएगी।

सरकार इन कानूनों को प्रमुख कृषि सुधारों के रूप में पेश कर रही है। दोनों पक्षों के बीच 10 दौर से अधिक की बातचीत हो चुकी है,लेकिन इनका कोई नतीजा नहीं निकला है। 

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में होगा हरियाणा का पहला मशरूम सर्वेक्षण 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads