डीसी पार्थ गुप्ता ने मंडियों का लिया जायजा
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने धान खरीद में लगी सभी एजैंसियों के अधिकारियों व मण्डियों में सही रख-रखाव तथा प्रबंधों से सम्बंधित अधिकारियों के साथ नई अनाज मण्डी का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मण्डी में आढ़तियों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने जगाधरी मण्डी में सिवरेज व्यवस्था को शीघ्र ठीक करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने मण्डी में सडक़ों की मरम्मत का निरीक्षण भी किया और कहा कि आगामी दो दिनों में मण्डी की सभी सडक़ो की मरम्मत सही ढंग से होनी चाहिए। उन्होंने मण्डी में सम्बंधित अधिकारियों से बारदाने के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि आढ़तियों के पास बारदाने की कोई कमी नही रहनी चाहिए।
उपायुक्त ने मण्डी की सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डियों में इन व्यवस्थाओं की कोई कमी नही होनी चाहिए ताकि किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की मण्डियों के शैडों व फड़ो पर पड़े गेहूं के कट्टो के उठान की व्यवस्था बड़े पैमाने पर की जाए ताकि धान आवक के समय मण्डियों में किसानो को अपना धान बेचने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि गेहूं उठान के इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए।
इससे पूर्व उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कैम्प कार्यालय में धान खरीद से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धान खरीद के दौरान सुनिश्चित करें कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जिन मंडियों में अभी भी इस वर्ष खरीदी गई गेहूं के स्टाक पडे हैं उन्हे वहां से तुंरत उठवाया जाए ताकि मंडियो में धान की खरीद सुचारु रुप से हो सके व किसानों को धान उतारने में कोई दिक्कत न आए। इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि सभी मंडिय़ो में मजदूरो की भी सही व्यवस्था हो। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिला की सभी अनाज मंडिय़ो व अन्य खरीद केन्द्रों में रोशनी व सफाई की पूरी व्यवस्था हो। उन्होंने जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि वे उन्हें पीडीएस की दैनिक रिपोर्ट दें।
उपायुक्त ने जिला के धान उत्पादक किसानों से भी अपील की है कि वे अपने धान की फसल को अच्छी तरह से ही सुखाकर मंडिय़ो में लाएं ताकि उन्हें अपनी कडी मेहनत से पैदा किए गए धान की फसल का सही मूल्य मिल सके और समय पर उनकी फसल बिक सके। इस अवसर पर जगाधरी के उपमण्डलाधीश सुशील कुमार, जिला खाद्य एवं आपूॢत नियंत्रक कुशल पाल बूरा, मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार, उपमण्डल अधिकारी अंकित शर्मा, अनाज खरीद एजैंसियों के अधिकारी, एआईपीआरओ स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित धान खरीद व उठान के कार्यों से जुडे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।