नशे का मकड़जाल
रादौर
NEWS। युवा नशे के मकड़जाल में फंसकर बर्बादी के कगार
पर पहुंच रहे हैं। इससे उनकी सेहत तो खराब हो ही रही है, साथ ही उनका सामाजिक स्तर भी गिरता जा रहा है।
लोगों की मानें तो नशे का सामान बेच रहे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में
लाई जाएं। कस्बे
में बढ़ रहे नशे से जहां चोरियों की वारदातों में इजाफा हो रहा था वहीं अब नशेड़ी
युवको के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि अब उन्होंने राह से गुजर रहे लोगों से
झगड़ा करना भी शुरू कर दिया है। बीती रात नपा कार्यालय के समीप स्थित महाराणा
प्रताप पार्क के पास भी 4 युवकों ने वहां से गुजर रहे एक युवक से झगड़ा
किया। इस दौरान उन्होंने अपने पास मौजूद तेजधार हथियार भी निकाल लिएं और उसे धमकी
दी। गनीमत रही कि तभी वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने गाड़ी रोक ली और उस युवक को
उनके चंगुल से छुडवाया। जिसके बाद उनमें से तीन युवक मौके से फरार हो गएं जबकि एक
को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी बलराज सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली थी। जिस पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। पकड़े गएं युवक से फरार युवकों के बारे पूछताछ़ की जा रही है। जिसके बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएंगी। शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएंगी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गएं युवक को अपने साथ ले गई। हमलावर युवक पास के ही एक गांव के रहने वाले बताएं जा रहे है जो कि नशे की हालत में थे। कस्बे में हुई इस घटना के बाद लोगों ने पार्को के बाद पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है। ताकि वहां घूमने आई महिलाएं व बच्चे सुरक्षित रहे। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार, दीपक, भारत भूषण, सुरेश इत्यादि ने बताया कि शहर में नशेड़ी युवकों के हौंसले काफी बुलंद हो चुके है। अगर यही स्थिति रहीं तो लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाएंगा। जिस पर पुलिस प्रशासन को सख्ती अपनानी चाहिएं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि शहर में बढ़ रही इस प्रकार की घटनाओं पर अकुंश लगाने का प्रयास किया जाएं और नशा बेच रहे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएं।